सार

तीन चरणों में होने वाले इस एग्जाम का यह दूसरा चरण है। प्रीलिम्स क्वालीफाई करने वाले छात्र ही इसके लिए शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इसके बाद पहले दो चरण के एग्जाम के हिसाब से इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।

करियर डेस्क : UPSC की इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022 (UPSC ESE Main Exam 2022) का इंतजार कर रहे छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। 26 जून को दो पालियों में एग्जाम आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे शुरू से शाम 5 बजे तक चलेगी। परीक्षा तीन घंटे की होगी। हर पेपर 300 नंबर के होंगे। कैंडिडिट्स आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in से एग्जाम का टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं।

दो पाली में एग्जाम
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022 दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में सिविल इंजीनियरिंग पेपर 1, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर 1, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेपर 1, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग पेपर 1 की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में सिविल इंजीनियरिंग पेपर 2, मैकेनिकल इंजीनियरिंग पेपर 2, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग पेपर 2, इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकॉम इंजीनियरिंग पेपर 2 के पेपर होंगे। परीक्षा से संबंधित ज्यादा जानकारी अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से पा सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से 247  खाली पदों पर परीक्षा कराई जा रही है। 

ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर  UPSC Engineering Services main Exam 2022 डेट शीट पर क्लिक करें
  • अब एक पीडीएफ खुलेगी
  • सब्जेक्ट के हिसाब से टाइम टेबल देखें
  • टाइम टेबल को भविष्य के लिए डाउनलोड कर सकते हैं

इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022
इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2022 एग्जाम तीन चरण में आयोजित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और व्यक्तित्व परीक्षण यानी इंटरव्यू। प्रीलिम्स परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट होंगे। इसके बाद प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के क्वालिफिकेशन के हिसाब से उम्मीदवारों को तीसरे चरण यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-RPSC Teacher Recruitment: 417 पदों पर शिक्षकों की भर्ती, आवेदन प्रोसेस शुरू, जानें डिटेल्स

इसे भी पढ़ें-CUET PG Admissions 2022: जानें कैसे कर सकते हैं अप्लाई, कितनी यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमिशन