सार

यूपीएससी इंजीनियरिंग मुख्य परीक्षा 2020 (Advt No. 01/2020) को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया था। इसके पहले यह परीक्षा 8 अगस्त 2020 को होने वाली थी परन्तु यह परीक्षा कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दी गई थी। 
 

करियर डेस्क. UPSC Engineering Services Main Exam Result 2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा (Engineering Services Main Exam) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट एक पीडीएफ फाइल में दिया गया है यह पीडीएफ आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है।

कैंडिडेट्स यूपीएससी इंजीनियरिंग मुख्य परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट अपने रोल नंबर के द्वारा देख सकते हैं।

यहां डायरेक्ट लिंक पर चेक करें रिजल्ट। 

ऐसे चेक करें रिजल्ट 

स्टेप 1. सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें।
स्टेप 2. होम पेज पर Written Result: Engineering Services (Main) Examination, 2020 पर क्लिक करें।
स्टेप 3. इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा 
स्टेप 4. इस पेज पर Engineering Services (Main) Examination, 2020- Written Result के सामने एक पीडीएफ का लिंक दिया गया है। 
स्टेप 5. इस लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करते ही PDF खुल जाएगी। 
स्टेप 6. इसमें अपना रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करके रख लें। 
 

अक्टूबर में हुई थी परीक्षा

यूपीएससी इंजीनियरिंग मुख्य परीक्षा 2020 (Advt No. 01/2020) को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 12 अक्टूबर 2020 को आयोजित किया था। इसके पहले यह परीक्षा 8 अगस्त 2020 को होने वाली थी परन्तु यह परीक्षा कोरोना वायरस के चलते स्थगित कर दी गई थी। 

पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद होगा चयन

यूपीएसी ईएसई प्रीलिम्स परीक्षा 5 जनवरी 2020 को आयोजित की गई थी इसका रिजल्ट फरवरी 2020 में घोषित कर दिया गया था। इंजीनियरिंग सर्विस मेन एग्जाम में 2 पेपर होते हैं। इसमें प्रत्येक पेपर 300 नंबरों अंकों का होता है। हर पेपर के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित होता है। मुख्य परीक्षा के बाद 200 नंबरों के लिए पर्सनैलिटी टेस्ट होगा। मेन एग्जाम और इंटरव्यू में हासिल किए गए नंबरों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इसी मेरिट लिस्ट के आधार कैंडिडेट्स का चयन किया जायेगा।