सार

यूपी में लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के रिजल्ट का इंतजार जल्द ही खत्म होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से आयोजित मुख्य परीक्षा में करीब ढाई लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए हैं।
 

करियर डेस्क :  यूपी में लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा के रिजल्ट (Lekhpal Bharti Main Exam Result 2022) का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी अपडेट सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की तरफ से अब किसी भी वक्त इस परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अक्टूबर के पहले हफ्ते तक भी रिजल्ट आने का अनुमान है। नतीजों के ऐलान के साथ ही करीब ढाई लाख उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर स्कोर चेक कर सकेंगे। 

ढाई लाख छात्रों का इंतजार होगा खत्म
UPSSSC की तरफ से 8 हजार से ज्यादा लेखपाल पदों पर भर्ती की मुख्य परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई थी। इसके बाद 7 सितंबर, 2022 को आयोग की तरफ से मुख्य परीक्षा का फाइनल आंसल की जारी किया गया था। बता दें कि इस परीक्षा के लिए कुल 13 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था। पीईटी स्कोर के आधार पर आयोग ने 2 लाख 47 हजार 667 उम्मीदवारों को मेंस एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किया। इसके बाद 31 जुलाई को मुख्य परीक्षा आयोजित की गई। यूपी के 12 जिलों में 501 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जानकारी यह भी मिल रही है कि इस बार आयोग रिजल्ट के साथ कट ऑफ मार्क्स और सेलेक्शन लिस्ट भी रिलीज कर सकता है।

इस तरह चेक कर सकेंगे यूपी लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा रिजल्ट

  • उम्मीदवार सबसे पहले  उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.
  • होम पेज पर लेखपाल भर्ती परीक्षा रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करना होगा.
  • अब अपना नाम, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ भरकर लॉग-इन करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा
  • रिजल्ट को चेक कर लें और इसका एक प्रिंटआउल लें

इसे भी पढ़ें
SBI Clerk Recruitment 2022: जानें प्रीलिम्स पास करने चाहिए कितने मार्क्स, एग्जाम पैटर्न

8वीं पास सरकारी जॉब: डाक विभाग में निकली वैकेंसी, 60,000 से ज्यादा मिलेगी सैलरी