सार
कैंडिडेट्स उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर जाकर रिजल्ट देख पाएंगे। कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की जरूरत होगी।
करियर डेस्क. उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (UTET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो कैंडिडेट्स इस एग्जाम में शामिल हुए थे वो कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। कैंडिडेट्स यहां टीईटी के पेपर-1 और पेपर-2 का स्कोर कार्ड देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- अपने बच्चे को बनाना चाहते हैं क्रिएटिव तो उन्हें इन कोर्सेज की दें ट्रेनिंग, वेकेशन का ऐसे उठाए फायदा
कैसे देखें अपना रिजल्ट
कैंडिडेट्स ऑफिशियल साइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। जिन कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने में किसी तरह की दिक्कत हो रही है वो कैंडिडेट्स नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर विजिट करें।
होमपेज पर लॉगिन पर क्लिक करें।
यहां मांगी गई डिटेल्स भरकर कैंडिडेट्स कैप्चा भरें और सब्मिट कर दें।
इसके बाद कैंडिडेट्स का रिजल्ट उसके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
कैंडिडेट्स इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- JOB ALERT: 10वीं पास कैंडिडेट्स के लिए बंपर भर्तियां, SSC ने जारी किया नोटिफिकेशन, यहां जानें सारी डिटेल्स
कब हुए थे एग्जाम
बता दें कि का एग्जाम 26 नवंबर, 2021 को आयोजित किया गया था। यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की गई थी। यह एग्जाम दो कैटेगरी में आयोजित किए गए थे। कुछ कैंडिडेट्स ने दोनों ही कैटेगरी के एग्जाम दिए थे। यूटीईटी पेपर 1 या पेपर 2 की परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आगे क्या होगा
इस एग्जाम में जिन कैंडिडेट्स को सफलता मिली हो वो यह नहीं माने की उन्हें नौकरी मिल गई है। इस एग्जाम को पास करने वाले कैंडिडेट्स अपने रिजल्ट के आधार पर राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। उसके बाद डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया जाएगा।