सार
पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर पद पर आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 20 जुलाई, 2020 से पहले अपना एप्लीकेशन फॉर्म भर दें। ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 190 पद भरे जाएंगे।
करियर डेस्क : नेशनल हेल्थ मिशन ( National Health Mission) ने उत्तर-प्रदेश में पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर के कई पदों पर भर्तियां (UP NHM Recruitment 2022) निकाली है। कुल 190 पदों पर होने वाली इस भर्ती में 79 पद जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upnrhm.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं। ये भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट बेस पर होंगी। आवेदन की आखिरी तारीख 20 जुलाई, 2022 है।
शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा
जो भी उम्मीदवार पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर (PHN Tutor Recruitment 2022) पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए या फिर पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग का डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके साथ ही उनके पास लेबर रूम में क्लीनिक काम करने का कम से कम 3 सालों का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग में नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
आसान स्टेप्स में UP NHM Recruitment 2022 के लिए आवेदन करें
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upnhmphn.in पर जाएं
- होमपेज पर पब्लिक हेल्थ नर्स ट्यूटर पोस्ट पर क्लिक करें
- इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन करें
- रजिस्ट्रेशन के लिए मांगी गई डिटेल्स भरें और सबमिट बटन पर क्लिक करें
- प्रॉसेस पूरा होने के बाद प्रिंट आउट ले लें
सैलरी और सेलेक्शन प्रॉसेस
इस पद पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवार को हर महीने 35,000 सैलरी मिलेगी। उम्मीदवारों के एप्लीकेशन के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इसके बाद कुल वैकेंसी के आधार पर वेटलिस्ट बनाई जाएगी और उसी के हिसाब से सेलेक्शन होगा और फाइनल लिस्ट बनेगी।
इसे भी पढ़ें
NHM Maharashtra Recruitment 2022: महाराष्ट्र ने मेडिकल ऑफिसर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
Coal India Recruitment 2022 : कोल इंडिया में बंपर वैकेंसी, एक लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन