सार
पहले राउंड में स्टेट रैंक 1 से लेकर 20,000 तक पाने वाले कैंडिडेट्स को सीट अलॉट कर दिए गए हैं। छात्र को जो कॉलेज या संस्थान अलॉट किए गए हैं, वहां 11 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक एडमिशन लेना होगा। आधिकारिक वेबसाइट पर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
करियर डेस्क : यूपी डीएलएड (UP DElEd 2022) के पहले राउंड की काउंसलिंग खत्म हो गई है और अब दूरे राउंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले फेज में रैंक 1 से लेकर 20,000 तक के कैंडिडेट्स को सीट अलॉट कर दी गई हैं। इसका रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। यूपी बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने च्वॉइस फिलिंग इंस्टीट्यूट और स्टेट रैंक के अनुसार कॉलेज अलॉट किए हैं। जिन उम्मीदवारों ने डीएलएड एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in प जाकर पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
How To Check UP DElEd Seat Allotment Result 2022
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं
- होमपेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
- अब अपना कोर्स चुने और रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें
- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा
- अपना रिजल्ट चेक कर लें और इसे डाउनलोड कर लें
फर्स्ट राउंड के बाद आगे क्या
यूपी डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के फर्स्ट राउंड के कॉलेज अलॉटमेंट के बाद दूसरा फेज चल रहा है। यह 10 अगस्त, 2022 तक चलेगा। इसके बाद 11 से 16 अगस्त तक तीसरे चरण की प्रक्रिया चलेगी। हर फेज की काउंसलिंग के बाद अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी। लिस्ट में जिन भी कैंडिडेट्स का नाम होगा, उन्हें 11 से 22 अगस्त, 2022 तक अलॉट हुए संस्थान में एडमिशन कराना होगा। चौथे फेज में जिन भी उम्मीदवारों का एडमिशन होने जा रहा है, उनकी ऑनलाइन रिपोर्ट या रैंक संस्थान की तरफ से लॉक की जाएगी, जो 23 अगस्त, 2022 चलेगी। वहीं, पांचवा और अंतिम फेज 14 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें ट्रेनिंग दी जाएगी।
कब कर सकते हैं आवेदन
पहले राउंड में 20,000 रैंक तक सीटें अलॉट कर दी गई हैं। अब दूसरा राउंड शुरू है। 20,001 से 50,000 तक रैंक वाले उम्मीदवार बुधवार तक फॉर्म भर सकते हैं। वहीं, 50,001 से 1,70,107 तक रैंक वाले कैंडिडेट्स को 11 से 16 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। हर फेज के बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। दूसरे फेज की 11 अगस्त और तीसरे फेज की लिस्ट 17 अगस्त, 2022 को जारी की जाएगी।
इसे भी पढ़ें
लखनऊ यूनिवर्सिटी में जीरो नंबर पाने वाले स्टूडेंट्स भी होंगे पास, सेमेस्टर एग्जाम में कोई फेल ही नहीं होगा
UP DElEd 2022 Admission: पहले तीन दिन रैंक 1 से 20, 000 तक एडमिशन, यहां देखें पूरा शेड्यूल