सार
PET Exam के लिए जरिए यूपी में ग्रुप सी और डी के पदों के लिए पात्रता दी जाएगी। 18 साल से 40 साल तक के उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। इस साल यह परीक्षा चर्चाओं में हैं। कई सॉल्वर पकड़े गए हैं।
करियर डेस्क : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आयोजित पीईटी परीक्षा (UPSSSC PET 2022) सुर्खियों में है। 15-16 अक्टूबर, 2022 को यह परीक्षा आयोजित हुई। उम्मीद है कि करीब 37 लाख उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए हैं। इतनी बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों के एग्जाम सेंटर पहुंचने से बस, ट्रेन हर जगह सिर्फ वहीं दिखाई दिए। परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए ही कई तरह के कदम भी उठाए गए लेकिन नकल की घटनाएं भी सामने आई। अब तक कई सॉल्वर अरेस्ट किए जा चुके हैं। नोटिफिकेशन जारी होने के बाद से ही यह एग्जाम चर्चा में रहा है। आइए जानते हैं, कब-कब क्या-क्या हुआ...
- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की तरफ से पीईटी 2022 के आवेदन की प्रक्रिया की शुरुआत 28 जून, 2022 से हुई। आवेदन की आखिरी तारीख 27 जुलाई थी लेकिन बाद में आवेदन की डेडलाइन आगे बढ़ाई गई औऱ 31 जुलाई, 2022 कर दी गई।
- परीक्षा से ठीक पहले आयोग ने कुछ कारण की वजह से लखनऊ के एक परीक्षा केंद्र ‘बालिका विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, बाला कादर रोड, केसरबाग, लखनऊ’ को बदलकर ‘केएम, पब्लिक इंटर कॉलेज ब्लॉक-बी, सेक्टर-9, वृंदावन योजना, आवास विकास कॉलोनी, लखनऊ’ कर दिया। जिन सेंटर को बदला गया, उनका नया एडमिट कार्ड जारी किया गया।
- यह परीक्षा दो दिन आयोजित हुई। शनिवार को यूपी STF ने सॉल्वर गैंग के 23 सदस्यों की गिरफ्तारियां की। उन्नाव से 3, अमेठी से 2, प्रयागराज 2, कानपुर 2, सीतापुर 1, जौनपुर 2, शामली से 5, सिद्धार्थ नगर 1, बिजनौर 2, वाराणसी से 2 और मेरठ से एक सॉल्वर गैंग का सदस्य पकड़ा गया।
- कानपुर से पकड़ा गया पेपर सॉल्वर सैफ अहमद खान मुंबई के घाटकोपर में GST निरीक्षक है। पेपर सॉल्व करने के लिए मुंबई से फ्लाइट से कानपुर आया था। हालांकि पकड़ा गया।
इसे भी पढ़ें
DU Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले देखें टॉप कॉलेजों की लिस्ट
अग्निवीर सैलरी स्ट्रक्चर : हर साल इस तरह होगी ग्रोथ, इन बैंकों में खुलेगा अकाउंट, जानें डिटेल्स