सार
ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, नागपुर में नर्सिंग स्टाफ के 100 पदों के लिए वैकेंसी निकली है।
करियर डेस्क। जो लोग नर्सिंग फील्ड में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए बेहतरीन मौका सामने आया है। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, नागपुर में नर्सिंग स्टाफ के 100 पदों के लिए वैकेंसी निकली है। नर्सिंग स्टाफ के 100 पदों पर बहाली होनी है, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 10 फरवरी, 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन एम्स नागपुर की ऑफिशियल वेबसाइट https://aiimsnagpur.edu.in/ पर करना होगा। बता दें कि आवेदन की प्रक्रिया 10 जनवरी से ही शुरू हो चुकी है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
सामाान्य वर्ग के और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 रुपए है। एससी, एसटी और ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर) और महिला उम्मीदवारों के लिए 800 रुपए शुल्क है। वहीं, शारीरिक रूप से अक्षम (पीडब्ल्यूडी) उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड औरनेट बैकिंग के जरिए शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए पदों की संख्या निर्धारित है।
परीक्षा तिथि
अभी परीक्षा की तिथि की घोषणा नहीं की गई है। इसके बारे में कैंडिडेट्स को अलग से जानकारी दी जाएगी। नियुक्ति प्रक्रिया संबंधी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट पर जा सकते हैं।