सार

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। कुल 25 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

करियर डेस्क। पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। कुल 25 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के ये पद फाइनांस डिपार्टमेंट के लिए हैं। बता दें कि 7 मार्च, 2020 से ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। उम्मीदवार 6 अप्रैल, 2020 तक पावर ग्रिड की ऑफिशियल वेबसाइट पर  वेबसाइट powergridindia.com पर आवेदन दे सकते हैं। 

उम्र सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष है। उम्र की गणना 6 अप्रैल, 2020 के आधार पर की जाएगी।  

पदों की कुल संख्या और विवरण
कुल पद 25 हैं। इसमें अनारक्षित पदों की संख्या 10 है। ओबीसी के लिए 7 पद हैं। एससी के लिए 4 और एसटी के लिए 2 पद हैं। ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट के लिए 2 पद और पीडब्ल्यूडी कैंडिडेट के लिए 1 पद है।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार को चार्टर्ड अकाउंटेसी (सीए) या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेट (सीएमए) पास आउट होना चाहिए।

आवेदन शुल्क
एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिक श्रेणी को छोड़कर अन्य उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। 

कैसे करें आवेदन
सबसे पहले पावर ग्रिड की ऑफिशियल वेबसाइट  powergridindia.com पर जाएं। वहां होमपेज पर करियर टैब में जॉब अपॉर्च्यूनिटीज ऑप्शन पर क्लिक करें। वहां एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (वित्त) भर्ती के नोटिफिकेशन पर क्लिक कर Apply Now पर जाएं। उसे क्लिक करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। वहां एप्लिकेशन फॉर्म भरें और ऑनलाइन फीस पेमेंट कर दें। इसके बाद सबमिट कर फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें।