सार

भारतीय रेलवे में एक बार फिर बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकली है। बता दें कि सेंट्रल रेलवे हजारों पदों पर बहालियां करने जा रहा है, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। 

करियर डेस्क। भारतीय रेलवे में एक बार फिर बड़े पैमाने पर वैकेंसी निकली है। बता दें कि सेंट्रल रेलवे हजारों पदों पर बहालियां करने जा रहा है, जिसके लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है। इसके तहत फिटर, वेल्डर, कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, टर्नर और मैकेनिक सहित कई पदों पर बहालियां होने जा रही हैं। कुल 2,562 पदों पर बहालियां होंगी। 

इन पदों के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करना चाहते हैं, वे सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल बेवसाइट https://www.rrccr.com/ पर जा कर जानकारी हासिल कर सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन देने की प्रॉसेस 22 जनवरी तक चलेगी। 

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए। साथ में, संबंधित ट्रेड में आईटीआई से डिप्लोमा होना चाहिए। आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 15 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। 

उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में मिले अंकों के आधार पर बनाई गई मेरिट लिस्ट के अनुसार होगा। ये नियुक्तियां मुंबई, भुसावल, पुणे, नागपुर और सोलापुर की अलग-अलग यूनिटों में होंगी।