सार

बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) ने बड़े पैमाने पर जीडी कॉन्स्टेबल के पद के लिए बहाली निकाली है। बता दें कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (CISF) में भी कॉन्स्टेबल्स की बहाली होगी

करियर डेस्क। बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (BSF) ने बड़े पैमाने पर जीडी कॉन्स्टेबल के पद के लिए बहाली निकाली है। बता दें कि सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्युरिटी फोर्स (CISF) में भी कॉन्स्टेबल्स की बहाली होगी। ये बहाली यूनियन टेरिटरी, जम्मू और कश्मीर व लद्दाख क्षेत्र के लिए होगी।

नियुक्ति प्रक्रिया
कुल पद 1356  हैं। इन पदों के लिए 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं। जो कैंडिडेट्स कॉन्स्टेबल के पद के लिए शारीरिक और स्वास्थ्य संबंधी मानदंडों को पूरा करते हैं, वे फॉर्म भर कर संबंधित क्षेत्र के जिला भर्ती केंद्रों पर अपने सभी शैक्षणिक और दूसरे दस्तावेजों के साथ 7 नवंबर से 14 नवंबर, 2019 तक फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एन्ड्युरेंस टेस्ट (PET) के लिए उपस्थित हो सकते हैं। 

7वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगी सैलरी
बता दें कि बीएसफ और सीआईएसफ में नियुक्त होने वाले जीडी कॉन्स्टेबल्स को 7वें वेतन आयोग के लेवल-3 के अनुसार वेतन मिलेगा। इसके मुताबिक, चयनित उम्मीदवारों का वेतन 21700 से 69100 के बीच होगा। 

बीएसएफ ने जारी किया नोटिफिकेशन
बीएसएफ ने नोटिफिकेशन जारी कर कुल 1356 कॉन्स्टेबल (जीडी) के पदों के लिए लिए आवेदन मांगे हैं, जिनमें सीाईएसएफ के लिए भी बहाली शामिल है। बता दें कि 1184 पद पुरुषों के लिए और 172 पद महिलाओं के लिए हैं।

शैक्षणिक योग्यता
कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं पास होना चाहिए।

उम्र सीमा
इन पदों के लिए उम्र सीमा 28 से 23 साल तक है। उम्र की गणना 1.8.2019 के आधार पर होगी। 

एप्लिकेशन फॉर्म और अन्य जानकारी के लिए बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट http://bsf.nic.in/ पर विजिट कर सकते हैं।