- Home
- Career
- Pramila Srinivasan: कौन हैं प्रमिला श्रीनिवासन, क्या करती हैं Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू की पत्नी
Pramila Srinivasan: कौन हैं प्रमिला श्रीनिवासन, क्या करती हैं Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू की पत्नी
Who is Pramila Srinivasan: Zoho फाउंडर श्रीधर वेम्बू और उनकी अलग रह रही पत्नी प्रमिला श्रीनिवासन अपने तलाक केस के कारण चर्चा में आ गए हैं। जानिए प्रमिला श्रीनिवासन कौन हैं, उनका एजुकेशन और करियर डिटेल।

कौन हैं प्रमिला श्रीनिवासन?
प्रमिला श्रीनिवासन Zoho के को-फाउंडर श्रीधर वेम्बू की पत्नी हैं। वह अमेरिका में रहने वाली एक जानी-मानी हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट, एकेडमिक और एंटरप्रेन्योर हैं। हाल ही में उनका नाम श्रीधर वेम्बू के हाई-प्रोफाइल तलाक केस को लेकर चर्चा में आया है, जो अमेरिका की कोर्ट में चल रहा है।
श्रीधर वेम्बू और प्रमिला श्रीनिवासन का तलाक चर्चा में क्यों?
श्रीधर वेम्बू से अलग रह रहीं उनकी पत्नी प्रमिला श्रीनिवासन ने आरोप लगाया है कि श्रीधर वेम्बू ने तलाक से पहले Zoho की बड़ी हिस्सेदारी चुपचाप ट्रांसफर कर दी। इसी मामले में कैलिफोर्निया कोर्ट ने वेम्बू को करीब 1.7 बिलियन डॉलर (15 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा) के बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है। इस वजह से यह केस भारत के सबसे महंगे तलाक मामलों में गिना जा रहा है।
प्रमिला श्रीनिवासन का एजुकेशन
प्रमिला श्रीनिवासन पढ़ाई में काफी मजबूत रही हैं। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में PhD की है। टेक्नोलॉजी और रिसर्च की गहरी समझ रखती हैं और डिजिटल हेल्थ और मेडिकल टेक्नोलॉजी पर लंबे समय से काम कर रही हैं। उनकी पढ़ाई और रिसर्च का सीधा असर हेल्थकेयर सिस्टम को बेहतर बनाने में देखा गया है।
प्रमिला श्रीनिवासन का करियर, क्या करती हैं
प्रमिला श्रीनिवासन का करियर हेल्थ टेक्नोलॉजी के इर्द-गिर्द रहा है। इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड (EHR) पर काम, स्पेशल केयर सिस्टम और डिजिटल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर में योगदान, हेल्थकेयर में टेक्नोलॉजी के जरिए समान पहुंच (Digital Access) की समर्थक हैं। उन्होंने कई सालों तक अमेरिका में हेल्थ टेक सेक्टर में अहम भूमिका निभाई है।
प्रमिला श्रीनिवासन का सोशल वर्क और NGO से जुड़ाव
प्रमिला श्रीनिवासन सिर्फ प्रोफेशनल ही नहीं, बल्कि सामाजिक कामों में भी एक्टिव रही हैं। उन्होंने The Brain Foundation नाम की एक US-बेस्ड NGO की स्थापना की है। यह संस्था ऑटिज्म रिसर्च, अवेयरनेस और कम्युनिटी सपोर्ट पर काम करती है। बच्चों और परिवारों के लिए बेहतर सपोर्ट सिस्टम बनाना इनका मकसद रहा है।
सरकारी नौकरियों की नोटिफिकेशन, परीक्षा तिथियां, एडमिट कार्ड, रिज़ल्ट और कट-ऑफ अपडेट्स पाएं। करियर टिप्स, स्किल डेवलपमेंट और एग्ज़ाम गाइडेंस के लिए Career News in Hindi और सरकारी भर्ती से जुड़े ताज़ा अपडेट्स के लिए Sarkari Naukri सेक्शन देखें — नौकरी और करियर जानकारी भरोसेमंद तरीके से यहीं।

