आरआरआर की गोल्डन ग्लोब जीत के बाद अदनान सामी ने आंध्र के मुख्यमंत्री की 'तेलुगु फ्लैग'  कॉमेन्ट  पर रिएक्ट किया है।   सिंगर अदनान सामी ने ट्वीट किया, "तेलुगु फ्लैग? आपका मतलब इंडियन फ्लैग सही है? 

एंटरटेनेमेंट डेस्क, Adnan Sami attacked CM Jagan Mohan Reddy for calling RRR Telugu flag । अदनान सामी ने आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ( CM YS Jagan Mohan Reddy) को उनके भाषार्ई विवाद को हवा देने पर आड़े हाथों लिया है। अदनान सामी ने अपने ट्वीट के जरिए आरआरआर टीम को बधाई दी है। वहीं इसके बाद रेड्डी के ‘Telugu flag.' ( तेलुगु ध्वज ) के बारे में बात करते हुए उन्हें नसीहत दी है । बता दें कि RRR के ट्रैक Naatu Naatu ने 80वें गोल्डन ग्लोब्स में बेस्ट ओरिजिनल सांग पुरस्कार जीता है ।

सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने RRR को तेलगु फ्लैग से जोड़ा

Scroll to load tweet…

सिंगर अदनान सामी ने दी राजामौली एंड टीम को बधाई

गोल्डन ग्लोब्स 2023 पुरस्कारों में आरआरआर की विनिंग मोमेंट का जश्न मनाने के लिए सिंगर अदनान सामी ने ट्विटर पर अपने इमोशन दिखाए । एसएस राजामौली के डायरेक्शन वाली आरआरआर के हिट गीत नाटू-नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सांग का पुरस्कार जीतने पाने वाली पहली एशियाई फिल्म बन गई है । अदनान सामी द्वारा फिल्म की टीम को बधाई देने के कुछ मिनट बाद, उन्होंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के बधाई वाले ट्वीट पर रिएक्शन दिया है। 

अदनान सामी ने आंध्र के मुख्यमंत्री की 'तेलुगु फ्लैग' कॉमेन्ट पर किया रिएक्ट

Scroll to load tweet…


उनके ट्वीट पर रिएक्शन देते हुए, सिंगर अदनान सामी ने ट्वीट किया, "तेलुगु फ्लैग? आपका मतलब इंडियन फ्लैग सही है? हम पहले इंडियन हैं और इसलिए कृपया देश के बाकी हिस्सों से खुद को अलग करना बंद करें...खासकर इंटरनेशनल लेवल पर, हम एक देश हैं! यह 'अलगाववादी' ( separatist ) रवैया बेहद अनहेल्दी है जैसा कि हमने 1947 में देखा था !!! धन्यवाद...जय हिंद!”

अदनान सामी ने बाद में ये भी जोड़ा- "अगर यह लिखा गया होता कि 'तेलुगु सिनेमा ने पूरे भारत को गौरवान्वित किया है' तो यह सही होता और यह सच है !!!" 

ये भी पढ़ें

सबसे ज्यादा फीस लेने वाले थलापति विजय ने 10 साल में की 11 फिल्में, 1 को छोड़ सभी रही HIT, कमाए 2500 Cr

जानें 5 साल पर्दे से गायब शाहरुख खान कहां रहे बिजी, आखिर क्यों नहीं किया किसी फिल्म में काम ?

Gadar 2: तारा सिंह के लुक में छाए सनी देओल, शकीना का दिखा खास अंदाज, देखें सेट से लीक हुईं 8 PHOTOS