सार

11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में पैदा हुए अमिताभ आज के वक्त में बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। फिल्मों और टीवी शोज के अलावा अमिताभ की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन हैं। अमिताभ इस वक्त कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आते हैं। 

मुंबई। मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन 77 साल के हो गए हैं। 11 अक्टूबर, 1942 को इलाहाबाद में पैदा हुए अमिताभ आज के वक्त में बॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक हैं। फिल्मों और टीवी शोज के अलावा अमिताभ की कमाई का मुख्य जरिया विज्ञापन हैं। अमिताभ इस वक्त कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापनों में नजर आते हैं। अमिताभ ही नहीं बल्कि उनकी पत्नी जया बच्चन देश की सबसे धनवान सांसद में से एक हैं। राज्यसभा में नॉमिनेशन के वक्त जया बच्चन ने जो एफिडेविट जमा किया था, उसके मुताबिक जया और अमिताभ के पास 460 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है और 343 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है।

62 करोड़ रुपए के गोल्ड और ज्वैलरी : 
एफिडेविट के मुताबिक, अमिताभ और जया के पास कुल 62 करोड़ रुपए के गोल्ड और ज्वेलरी हैं। इसमें अमिताभ के पास 36 करोड़ रुपए की ज्वेलरी है।

13 करोड़ से ज्यादा की गाड़ियां : 
अमिताभ के पास 12 गाड़ियां हैं। इनकी कीमत 13 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। इसमें रोल्स रॉयस, तीन मर्सिडीज, पोर्शे, रेंज रोवर और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां शामिल हैं। अमिताभ के पास टाटा नैनो और ट्रैक्टर भी है।

करीब साढ़े तीन करोड़ की घड़ियां : 
अमिताभ के पास 3.4 करोड़ रुपए की घड़ियां हैं। वहीं जया बच्चन के पास 51 लाख रुपए कीमत की घड़ियां हैं। अमिताभ के पास 9 लाख रुपए कीमत के पेन हैं।

रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी कितनी...
बच्चन परिवार के पास 3175 स्केयर मीटर की रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी फ्रांस में है। नोएडा, भोपाल, पुणे, अहमदाबाद और गांधीनगर में भी बच्चन फैमिली की प्रॉपर्टी है। जया के पास 1.22 हेक्टेयर का एग्रीकल्चर प्लॉट है। इसकी कीमत 2.2 करोड़ रुपए है। इसी तरह अमिताभ के पास 3 एकड़ का प्लॉट है, जिसकी कीमत 5.7 करोड़ रुपए हैं। यह जमीन बाराबंकी में है।