सार

बता दें कि अनुराग कश्यप ने इसी साल अगस्त में ट्रोलिंग और फैमिली मेंबर्स को मिल रही धमकियों के चलते ट्विटर छोड़ दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि देश में बने हालात को देखते हुए वो फिर से ट्विटर पर लौट रहे हैं। 

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों पर पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में जमकर निशाना साधा था। पीएम ने कहा था कि जो लोग भी भारत की संसद के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि कभी पाकिस्तान की करतूतों को भी दुनिया के सामने लेकर आएं। इस मामले में अब बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप का रिएक्शन आया है। अनुराग कश्यप ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है, जिस पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। 

 

अनुराग कश्यप ने लिखा- "कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता। काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं, जब आसपास कैमरा होता है।" अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बाद लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। वैसे यह पहली बार नहीं है, जब अनुराग कश्यप ने किसी बात को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसा है। हालांकि मोदी पर कमेंट करने के बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगाई। 

मोदी पर कसा तंज तो लोगों ने लगा दी अनुराग कश्यप की क्लास : 
राहुल भट्ट नाम के एक यूजर ने लिखा- ''मान गए मोदी है तो मुमकिन है। कुछ लोग तो उछले उछले घूम रहे हैं, बरनोल भी काम नहीं कर रही, सारे बीमार चूहे बिल से बाहर आ गए।'' वहीं अमित सिंह नाम के एक शख्स ने कहा- ''मोदी जी को तो जो करना था वो कर ही लेते मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में मगर वो अगर नहीं होते तो तुम शायद फिल्म बनाने में ध्यान दे देते।'' कमलेश कुमार ने लिखा- ''तुम भी तो तभी काम करते हो जब आसपास कैमरा होता है।''

 

अगस्त में छोड़ा ट्विटर लेकिन फिर लौट आए अनुराग : 
बता दें कि अनुराग कश्यप ने इसी साल अगस्त में ट्रोलिंग और फैमिली मेंबर्स को मिल रही धमकियों के चलते ट्विटर छोड़ दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने कहा था कि देश में बने हालात को देखते हुए वो फिर से ट्विटर पर लौट रहे हैं। अनुराग ने लिखा था, "बात बहुत आगे तक निकल चुकी है, मैं अब और चुप नहीं बैठ सकता।