सार

जानेमाने म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी का निधन हो गया है। इसी बीच बप्पी दा के पार्थिव शरीर की पहली फोटो सामने आई है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी बेटी रीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। 

मुंबई. जानेमाने म्यूजिक कम्पोजर और सिंगर बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो वे लंबे समय से बीमार थे और उनका मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसी बीच बप्पी दा के पार्थिव शरीर की पहली फोटो सामने आई है। सामने आई फोटो में देखा जा सकता है कि उनकी बेटी रीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। आपको बता दें कि उनकी फैमिली की तरफ से ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है कि उनका अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा। दरअसल, उनका बेटा बप्पा लाहिड़ी (Bappa Lahiri) लॉस एंजेलिस में रहता है और वो गुरुवार सुबह तक मुंबई पहुंच पाएगा। बता दें कि बप्पी दा एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और सोमवार को उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल के निदेशक डॉ. दीपक नामजोशी ने बताया कि आधी रात से कुछ समय पहले ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया) के कारण उनका निधन हो गया। 


हुआ था कोरोना भी
पिछले साल बप्पी दा को कोरोना वायरस भी हुआ था। लहरी को पिछले साल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब वो कोविड पॉजिटिव हो गए थे। हालांकि कुछ दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। रिकवर होने के बाद बप्पी दा को बेड रेस्ट के लिए कहा गया था और इसके बाद उनके घर में लिफ्ट के साथ व्हीलचेयर भी लगा दी गई थी। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। फैन्स के साथ सेलेब्स भी उनके निधन से शोक में है। बता दें कि बप्पी साहब एक अलग आवाज और संगीत के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उनकी एक और पहचान हैं, वो है सोने के ढेर सारे गहने पहनना। दरअसल, मशहूर सिंगर को गोल्ड से लगाव था इसलिए क्योंकि वो इसे अपना लक यानी भाग्य मानते हैं।


बदल कर रख दी थी संगीत की दुनिया
बप्पी लाहिड़ी ने 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और 80 के दशक में वे छाए रहे। हर फिल्म में गाने के लिए वे निर्माताओं की पहली पसंद रहे। उन्हें  पहचान साल 1975 में आई फिल्म 'जख्मी' से मिली। बप्पी दा के गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े रहते हैं।

 

ये भी पढ़ें
Bappi Lahiri Death: आंसू नहीं रोक पाई ये हीरोइन, दुखी नजर आए Abhijeet-Poonam Dhillon, ये सेलेब्स भी पहुंचे

Bappi Lahiri Death:2 बच्चों के पिता थे 69 साल के बप्पी लाहिड़ी, बॉलीवुड के ये सिंगर रिश्ते में लगते थे मामा

Bappi Lahiri Death: इस वजह से 17 फरवरी को होगा बप्पी दा का अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचे कई सेलेब्स

जब Bappi Lahiri को ढेर सारे गहने पहन देख Raaj Kumar ने मारा था ताना, भरी महफिल में कह दी थी ऐसी बात

Bappi Lahiri Death:ऐसे आया था डिस्को का आइडिया, बदलकर रख दी थी पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री, छा गए थे हर तरफ

आखिर Bappi Lahiri क्यों पहनने थे इतना सोना, एक इंटरव्यू में किया था चौंकाने वाला खुलासा

यादों में Bappi Lahir: जब शो में कंटेस्टेंट को खुश होकर दे डाली सोने की चेन, ऐसे ही नहीं कहा जाता था गोल्ड मैन