एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जेएनयू के मामले पर लगातार ट्वीट किया। स्वरा ने हमले के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी परेशान दिख रही हैं और फूट-फूटकर रोती हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, स्वरा ने वीडियो में बताया है कि उनके पेरेंट्स भी जेएनयू में ही रहते हैं और वे इस खबर को सुनकर शॉक्ड हैं। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में एबीवीपी पर आरोप लगाया है और लोगों से जेएनयू पहुंचकर पुलिस पर दबाव बनाने की अपील की है। 

मुंबई. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार शाम जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष और कई छात्रों पर हमला हुआ, जिसमें छात्रों को गंभीर चोट आई है। छात्रों पर हुए हमले की हर तरफ निंदा हो रही है। इस मामले को लेकर राजनीति और सामाजिक संगठनों से जुड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और इसे गलत बताया है। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स ने जेएनयू में हुई इस घटना की निंदा करते हुए भड़ास निकाली है। 

Scroll to load tweet…


ट्वीट कर रोई स्वरा भास्कर
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जेएनयू के मामले पर लगातार ट्वीट किया। स्वरा ने हमले के बाद एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो काफी परेशान दिख रही हैं और फूट-फूटकर रोती हुए नजर आ रही हैं। दरअसल, स्वरा ने वीडियो में बताया है कि उनके पेरेंट्स भी जेएनयू में ही रहते हैं और वे इस खबर को सुनकर शॉक्ड हैं। साथ ही उन्होंने अपने ट्वीट में एबीवीपी पर आरोप लगाया है और लोगों से जेएनयू पहुंचकर पुलिस पर दबाव बनाने की अपील की है। यही नहीं स्वरा ने ट्विटर पर मम्मी का वो SMS शेयर किया है जिसमें उन्होंने यूनिवर्सिटी के हालात बताए हैं।

Scroll to load tweet…


रेणुका शहाणे ने निकाली भड़ास
एक्ट्रेस रेणुका शहाणे ने ट्वीट कर कहा है, "पूरी तरह से कानून के विरुद्ध। नकाबपोश गुंडे जेएनयू में कैसे घुस सकते हैं और छात्रों और शिक्षकों को कैसे आतंकित कर सकते हैं। दिल्ली पुलिस क्या कर रही है। सिर्फ निहत्थों पर वार करना आता है क्या? जो कानून खुले आम तोड़ रहे हैं उन्हें खुली छूट दे रखी है क्या? अविश्वसनीय, डरावना, शर्मनाक।" रेणुका शहाणे के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।


भड़के बॉलीवुड सेलेब्स

- दीया मिर्जा ने छात्रों पर हुए पर रिएक्ट किया और दिल्ली पुलिस से सवाल कर डाला कि आखिर ये सब कबतक चलता रहेगा? एक्ट्रेस ने पूछा- 'आखिर कब तक ये सब जारी रहेगा? आप लोग कब तक आंखें बंद करके रखेंगे? राजनीति और धर्म की आड़ में कब तक बेगुनाहों को मारा पीटा जाएगा? @Delhi Police'

Scroll to load tweet…


- सोनम कपूर ने हमले पर कहा- 'शॉकिंग! बेहद शर्मनाक, अरे कम से कम अपना चेहरा तो दिखाओ, खासतौर पर तब जब तुम बेकुसूरों को मारने निकले होतो तब तो अपनी शक्ल दिखाओ।'

Scroll to load tweet…


- जेनेलिया डिसूजा ने भी जेएनयू हिंसा पर रिएक्ट किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'जेएनयू में नकाबपोशों का स्टूडेंट्स और टीचर्स के साथ ऐसा सुलूक शर्मनाक है। पुलिस से गुजारिश है कि कृपया कुछ करें। इन्हें इंसाफ दिलाएं।

Scroll to load tweet…


- रितेश देखमुख ने इस घटना पर रिएक्ट करते हुए लिखा- 'तुम्हें चेहरा छिपाने की क्या जरूरत है? क्योंकि आपको पता है कि आप लोग कुछ तो गलत कर रहे हो। जोकि सही नहीं है- सजा के लायक है। इसमें कोई सम्मान वाली बात नहीं है। यह चित्र देखने में ही बड़े खतरनाक लग रहे हैं। टीचर्स और स्टूडेंट्स को मारा जा रहा है? जेएनयू में ऐसा वायलेंस यह टॉलरेट नहीं किया जाएगा।'

Scroll to load tweet…


- तापसी पन्नू ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'इस तरह की कंडीशन में हम क्या सोचें कि हमारा फ्यूचर क्या शेप ले रहा है? हम सभी के लिए बहुत भयानक सच है। यह एक बहुत बड़ा डैमेज है। किस तरह का भविष्य बन रहा है ये? बहुत दुखद।'

Scroll to load tweet…


-ऋचा चड्ढा ने जेएनयू हमले पर ट्वीट किया है। ऋचा ने लिखा- ये बेहद शर्मनाक है। टीचर्स पर हमला किया जा रहा है! गुरु देवो भव? दुखद। पूरी दुनिया देख रही है। ऋचा ने अपने दूसरे ट्वीट पर लिखा- कुछ महीने पहले जेएनयू ने दुनिया को नोबल पुरस्कार विजेता दिया था। अब जेएनयू के टीचर्स और स्टूडेंट्स को फीस बढ़ोत्तरी के खिलाफ विरोध पर पीटा जा रहा है। दुनिया देख रही है। 


- शबाना आजमी ने इस घटना को लेकर ट्वीट किया और लिखा- 'क्या वाकई ऐसा हो रहा है? मैं भारत में नहीं हूं और यह सब एक बुरे सपने जैसा लगता है। जेएनयू में हिंसा भड़कने पर 20 छात्रों को एम्स में भर्ती कराया गया।' 

Scroll to load tweet…