सार

फिल्म गुड न्यूज के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रोड्यूर-डायरेक्टर ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। वहीं, इस दौरान एक सवाल ये भी उठा कि फिल्म के नाम की स्पेलिंग गलत क्यों है और इसके पीछे की क्या वजह हैं। 

मुंबई. अक्षय कुमार और करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज' का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर राज मेहता की फिल्म क ट्रेलर को सोशल मीडिया पर बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म का ट्रेलर देख सोशल मीडिया यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में प्रोड्यूर-डायरेक्टर ने मीडिया के कई सवालों का जवाब दिया। वहीं, इस दौरान एक सवाल ये भी उठा कि फिल्म के नाम की स्पेलिंग गलत क्यों है और इसके पीछे की क्या वजह हैं। दरअसल, फिल्म के नाम की स्पेलिंग Good News नहीं बल्कि Good Newwz है।

करन ने बताई गलत स्पेलिंग के पीछे की कहानी
इवेंट में प्रोड्यूसर करन जौहर ने बताया कि क्रिएटिव दुनिया में फिल्मों के नाम को किसी विशेष अक्षर से शुरू करने के बारे में अंधविश्वास रहता है। और वो भी ऐसे ही अंधविश्वास में फंसे हुए है और अपनी फिल्मों का नाम K से शुरू किया करते थे। फिर कुछ फिल्में ऐसी रिलीज हुईं जिनका नाम K से था और उसमें करीना कपूर भी थीं लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई। इसके बाद उन्होंने ये तय किया कि ये बातें उनके दिमाग की उपज हैं और इसमें कोई सच्चाई नहीं है।


Good Newwz नाम देते हैं
करन जौहर ने बताया कि वो काफी सालों बाद राज मेहता से मिले, जो  चीजों को लेकर काफी पागल से हैं। उन्होंने बताया कि राज ने फिल्म के म्यूजिक क्यूरेटर अजीम दयानी के साथ मिलकर कहा कि क्या वे फिल्म को A Good News नाम दे सकते हैं। जौहर ने उन्हें कहा कि ये गलत इंग्लिश होगी। इसके बाद राज और अजीम एक नया आइडिया लेकर आए और कहा कि इसे Good Newwz नाम देते हैं।


इसलिए बदली  स्पेलिंग
करन जौहर ने बताया कि उन्होंने भी सोचा कि अगर कुछ गलत हो गया तो ये सभी मिलकर उनके ऊपर ढोल देंगे। इसलिए उन्होंने कहा कि आप स्पेलिंग बदल दीजिए। हालांकि, ये सही नहीं है लेकिन उन्होंने एक ऐसी स्पेलिंग बनाई है, जिसे सभी ने स्वीकार किया है। 


27 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर राज मेहता की इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर, कियारा अडवाणी, टिक्सा चोपड़ा, गुलशन ग्रोवर, अंजना सुखानी, युक्ता मुखी दिलजीत दोसांझ लीड रोल में है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को करन जौहर ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म इसी साल 27 दिसंबर को रिलीज होगी।