सार
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म से माधुरी डिजिटल डेब्यू (Madhuri Dixit Digital Debut) करने जा रही हैं। इस वेब सीरिज में माधुरी दीक्षित अनामिका आनंद का रोल प्ले कर रही हैं, जो पेशे से एक्ट्रेस है।
मुंबई। माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (The Fame Game) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म से माधुरी डिजिटल डेब्यू (Madhuri Dixit Digital Debut) करने जा रही हैं। इस वेब सीरिज में माधुरी दीक्षित अनामिका आनंद का रोल प्ले कर रही हैं, जो पेशे से एक्ट्रेस है। अनामिका एक एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेटी, एक मां और एक पत्नी का भी रोल बखूबी निभाती हैं। हालांकि, इसी बीच कुछ ऐसा होता है, जिससे ग्लैमर वर्ल्ड के पीछे छुपा काला सच उजागर होता है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनामिका आनंद के रोल में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पास नाम, पैसा और शोहरत सबकुछ है। माधुरी दीक्षित का एक अलग ही स्टारडम है। इसके साथ ही माधुरी का अपना परिवार भी है, जिसमें वो पत्नी, मां और बेटी का रोल भी बखूबी निभाती हैं। इसी बीच अचानक अनामिका आनंद गायब हो जाती हैं। इससे उनके परिवार से लेकर पुलिस महकमें तक में हड़कंप मच जाता है। फिल्म में संजय कपूर (Sanjay Kapoor) ने माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति का रोल प्ले किया है। फिल्म में बताया गया है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में कैमरे के आगे कुछ होता है और कैमरे के पीछे कुछ और।
फिल्म में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के अलावा मानव कौल, संजय कपूर, लक्षवीर सरन और मुस्कान जाफरी भी काम कर रहे हैं। बता दें कि ये वेबसीरीज 25 फरवरी को रिलीज होगी। इस वेब सीरिज से माधुरी दीक्षित लंबे समय बाद किसी फिल्म में नजर आएंगी। सीरीज में एक डांस नंबर भी हैं, जिसमें माधुरी दीक्षित लाल रंग के लहंगे में जबर्दस्त डांस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि यह वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। पहले इस सीरीज का नाम 'फाइंडिंग अनामिका' रखा गया था लेकिन बाद में इसे बदलकर 'द फेम गेम' (The Fame Game) कर दिया गया।
इन फिल्मों में काम कर चुकीं माधुरी दीक्षित :
वर्क फ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित आखिरी बार करन जौहर की फिल्म कलंक में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ संजय दत्त भी थे। माधुरी दीक्षित अब तक तेजाब, राम लखन, किशन कन्हैया, बेटा, खलनायक, 100 डेज, कोयला, दिल तो पागल है, हम आपके हैं कौन, याराना, प्रेमग्रंथ, देवदास जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
ये भी पढ़ें :
2 साल तक घरवालों को अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी थी TV के राम-सीता ने, फिर दोबारा लिए थे फेरे
अंदर से ऐसा दिखता है TV के राम-सीता Gurmeet Choudhary-Debina Bonnerjee का घर, सबकुछ है बेहद शानदार
Amrita Singh Birthday: पहली ही मुलाकात में Saif Ali Khan कर बैठे थे वो हरकत, चिढ़ गई थी सारा की मां