सार

लद्दाख स्थित गलवान घाटी में LAC पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इसके बाद से ही देशवासियों में चीन को लेकर बहुत गुस्सा है। देशभर में लोग खुलकर चीन के विरोध में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भी बायकॉट मेड इन चाइना कैंपेन चलाया जा रहा है।

मुंबई। लद्दाख स्थित गलवान घाटी में LAC पर हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए। इसके बाद से ही देशवासियों में चीन को लेकर बहुत गुस्सा है। देशभर में लोग खुलकर चीन के विरोध में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर भी बायकॉट मेड इन चाइना कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके साथ ही लोगों ने मोबाइल और लैपटॉप से चाइनीज सॉफ्टवेयर भी डिलीट करना शुरू कर दिया है। इसी बीच, एक्ट्रेस पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने भी चीनी सामानों का बहिष्कार करने की अपील की है। 

View post on Instagram
 

 

रेसलर संग्राम सिंह ने कहा है कि भारत-चीन के बीच जो तनाव चल रहा है, उसे देखते हुए हमें सबसे पहले चीन के बने सामानों का बायकॉट करना चाहिए। चाहे वो सोशल साइट्स हों, टिकटॉक हो, हैलो एप हो या बाकी सामान। संग्राम ने आगे कहा, हमारे जवानों की चीन से कोई पर्सनल दुश्मनी नहीं है, वो सिर्फ इसलिए अपनी जान देते हैं, ताकि देश के भीतर हम और आप सुरक्षित रह सकें। इसलिए मैं सबसे गुजारिश करूंगा कि अपनी सेना का साथ दें, अपने देश का साथ दें। चीनी सामान को ठोकर मारो और स्वदेशी अपनाओ। 

वहीं पायल रोहतगी ने कहा कि चीन बॉर्डर पर हमारे जवानों के साथ मारपीट करता है और सोचता है कि हम लोग उसके सामान का इस्तेमाल करेंगे। मुझे लगता है कि भारतीय इतने भी गए गुजरे नहीं हैं। इसलिए मैं आप सबसे अपील करती हूं कि चीन के सामान का पूरी तरह बायकॉट करें। बता दें कि कोरोना महामारी के लिए भी चीन ही जिम्मेदार है, इसलिए  अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इटली, जर्मनी, फ्रांस, इंग्लैंड सहित कई अन्य देशों में भी चाइनीज प्रोडक्ट्स का जमकर विरोध हो रहा है।