सार

राम चरण और जूनियर एनटीआर संयुक्त रूप से यूके की टॉप 50 एशियाई सेलेब्रिटी लिस्ट में टॉप पर हैं। फवाद खान, सिमोन एशले, आलिया भट्ट और इमान वेल्लानी भी लिस्ट  में शामिल हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, RRR's Ram Charan, Jr NTR tops UK 2022 list ।  एक्टर राम चरण और जूनियर एनटीआर, जिन्हें आखिरी बार सुपरहिट फिल्म आरआरआर में एक साथ देखा गया था, इन्होंने संयुक्त रूप से दुनिया की टॉप 50 एशियाई सेलेब्रिटी की यूके लिस्ट में टॉप पोजीशन  हासिल की है । पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे जबकि ब्रिटिश-इंडियन एक्टर सिमोन एशले ने तीसरा स्थान हासिल किया है ।  रणबीर कपूर की पत्नी आलिया भट्ट ने चौथा स्थान हासिल किया है, वे टॉप 10 में पहली फीमेल एक्टर हैं।   पाकिस्तानी-कनाडाई एक्टर इमान वेल्लानी को पांचवां स्थान मिला है।

पाक स्टार फवाद खान को दूसरा स्थान
 एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित आरआरआर के लिए दो गोल्डन ग्लोब  नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं इसके दो एक्टर राम और जूनियर एनटीआर को यूके 2022 की 50 सेलेब्रिटी लिस्ट को टॉप पोजीशन मिली है। फवाद को उनकी फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' में ज़बरदस्त परफॉरमेंस के लिए दूसरा स्थान मिला है। फवाद खान ने बीते कुछ सालों में पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री को नई पहचान दिलाई है। उन्हें डिज़्नी+ होस्टार सुपरहीरो सीरीज़ मिस मार्वल में भी देखा गया था। 


आरआरआर को मिल रही चौंतरफा तारीफ 
जानकारी के मुताबिक 2022 की लिस्ट शुक्रवार को यूके वीकली ईस्टर्न आई ( UK weekly Eastern Eye) में पब्लिश की जाएगी । "जूनियर एनटीआर और राम चरण ने आरआरआर के साथ बॉक्स ऑफिस पर बंपर सफलता हासिल की है। इस मूवी  ने पूरी दुनिया में तारीफ बटोरी है, इसे इंटरनेशनल मीडिया ने भी सराहा है।  ईस्टर्न आई के एंटरटेनमेंट एडीटर असजद नजीर जिन्होंने ये लिस्ट तैयार की है, उनके मुताबिक आरआरआर ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोसिएशन से स्पॉटलाइट अवार्ड जैसे सम्मान जीते और दो गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन हासिल किए थे । 


केजीएफ स्टार यश को मिला छठां स्थान
केजीएफ : चैप्टर 2 में बंपर सक्सेस के साथ अन्य हाई रैंकिंग वाली सेलेब्रिटी में कन्नड़  स्टार यश को छठां स्थान मिला है। सिंगर श्रेया घोषाल को सातवां स्थान मिला है।  भारत के सबसे बड़े रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के 15वें सीज़न  की विनर और  हिट टीवी ड्रामा सीरीज़ नागिन 6 की  टेलीविजन स्टार तेजस्वी प्रकाश को 8वां स्थान मिला हैं।


भारतीय मूल के पॉप स्टार चार्ली एक्ससीएक्स ( Charli XCX)  और एक्टरता अल्लू अर्जुन ने टॉप 10 की लिस्ट पूरी की। 2022 की लिस्ट में सीनियर एक्टर अमिताभ बच्चन (30वें) औरबिग बॉस 16 के कंटस्टेंट सुम्बुल तौकीर खान (44वें) हैं।


ये भी पढ़ें- 
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत