कोरोना लॉकडाउन के बीच सनी देओल की एक्ट्रेस रह चुकीं उर्वशी रौतेला आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उर्वशी ने अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर कीं।

मुंबई। कोरोना लॉकडाउन के बीच सनी देओल की एक्ट्रेस रह चुकीं उर्वशी रौतेला आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी नई-नई फोटो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उर्वशी ने अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटो शेयर कीं। फोटो शेयर करते हुए उर्वशी ने लिखा, 'मैं बहुत एक्सक्लूसिव हूं, मैं इंस्टा बुटीक से शॉपिंग नहीं करती।' उर्वशी के फोटो देख लोग सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

View post on Instagram

एक शख्स ने उर्वशी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, बहन! जरा कपड़े और पहन लेती तो घट नहीं जाती। वहीं एक और शख्स ने कहा, कितनी बार एक ही कपड़ों में फोटो अपलोड करोगी। वैसे, ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी ने अपनी बोल्ड फोटोज शेयर की हैं। इससे पहले उन्होंने मालदीव ट्रिप की फोटो भी शेयर की थी।

बता दें कि उर्वशी रौतेला ने सनी देओल की फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से डेब्यू किया था और इसमें वो खुद से 38 साल बड़े सनी देओल की पत्नी बनी थीं। वैसे कम ही लोग जानते हैं कि सलमान खान ने उर्वसी रौतेला को अपनी फिल्म 'सुल्तान' के लिए अप्रोच किया था। उस वक्त उर्वशी मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट कर रही थीं, जिसके चलते उन्होंने फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था।

View post on Instagram

उर्वशी ने 17 साल की उम्र से मॉडलिंग शुरू कर दी थी, लेकिन कम उम्र होने की वजह से मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं। उर्वशी रौतेला का जन्म उत्तराखंड के कोटद्वार में हुआ था। उन्होंने अपने स्कूल डेज के दौरान ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी। उर्वशी बॉलीवुड रैपर हनी सिंह के वीडियो एल्बम लवडोज में दिखाई दी थीं। इसके अलावा वो फिल्म मस्ती के तीसरे पार्ट 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में लीड रोल में नजर आई थीं।