सार

ऋतिक रोशन की एक्स पत्नी सुजैन खान इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी के साथ कैलिफोर्निया में वेकेशन एन्जॉय कर रही है। उन्होंने छुट्टियां मनाते कुछ फोटोज और वीडियोज भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। इन फोटोज में दोनों काफी रोमांटिक नजर आ रहे है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) से अलग होने के बाद से ही उनकी एक्स पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) लाइमलाइट में बनी रहती है। जहां ऋतिक इन दिनों सिंगर सबा आजाद के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं उनकी एक्स पत्नी भी इन दिनों अपने अफेयर को लेकर चर्चा में है। सुजैन कुछ समय से अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ रिश्ते हैं। इतना ही दोनों को अक्सर को साथ भी देखा जाता है। वहीं, इन दिनों दोनों कैलिफोर्निया में छुट्टियां मना रहे है, जहां से कुछ वीडियोज और फोटोज सुजैन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए है। इन फोटोज में दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे है। फोटोज में देखा जा सकता है कि अर्सलान, सुजैन को किस कर रहे हैं तो कुछ तस्वीरों में दोनों सरेआम रोमांटिक होते नजर आ रहे है। आपको बता दें कि अर्सलान टीवी एक्टर एली गोनी के भाई हैं। 


फोटोज शेयर कर ये लिखा सुजैन खान ने
सुजैन खान ने ब्वॉयफ्रेंड अर्सनाल गोनी के साथ प्यार भरी फोटोज और वीडियोज शेयर किए है। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मुझे नहीं पता कि तुम्हें क्या बताया गया है, लेकिन वक्त निकल रहा है, तो इसे सोने की तरह खर्च करो। थैंक्यू सो मच मेरे प्यारे कैलिफोर्निया, हमें हमारा बेस्ट समर देने के लिए। अपने कैप्शन में सुजैन ने लाइट, दिल, बिजली, कैमरा और वेव्स जैसे कई इमोजी भी शेयर किए है। सुजैन द्वारा शेयर वीडियो में दोनों के रोमांटिक पल की फोटोज से लेकर दोस्तों से मिलना, स्वादिष्ट खाना खाना लेकर कई खूबसूरत पलों को दिखाया गया है। इस ट्रिप से पहले कपल की मुलाकात प्रिटी जिंटा से भी हुई थी। प्रिटी ने सुजैन की फोटोज और वीडियोज पर कमेंट करते हुए लिखा- मैं आप दोनों को बहुत मिस कर रही हूं। उन्होंने साथ में दिल वाला इमोजी भी शेयर किया है। 


2000 में की थी सुजैन-ऋतिक ने शादी
आपको बता दें कि सुजैन खान और ऋतिक रोशन ने 2000 में शादी की थी। शादी से पहले दोनों ने एक-दूसरे को डेट भी किया था। दोनों के दो बेटे हैं। हालांकि, शादी के कुछ सालों बाद यानी 2014 में दोनों अलग हो गए है और तलाक ले लिया। तलाक के बाद भी कपल अपने बेटों की खुशी के लिए आते रहे और अच्छा समय बिताते रहे। अब दोनों को ही नया लाइफ पार्टनर मिल गया है। हालांकि, दोनों दूसरी शादी करेंगे इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

ये भी पढ़ें
इस एक्टर के बाप ने अंधाधुन गोलियां चला किया था पत्नी-बेटी का कत्ल, खौफनाक था उस रात का पूरा मंजर

बॉलीवुड का चस्का इस एक्ट्रेस को  हिंदी सिनेमा लाया, पर नहीं चमकी किस्मत, ज्यादातर फिल्में हुई फ्लॉप

कभी पत्ते से छुपाया बदन, कभी बिकिनी में दिखाया सेक्सी फिगर, 10 PHOTOS में कियारा अडवाणी का बोल्ड लुक

सामने से इतनी खुली सेक्सी ड्रेस में इठलाती दिखी मलाइका अरोड़ा तो बिकिनी में घूमती नजर आई उर्फी जावेद

करोड़ों की एक विलेन रिटर्न्स 3 फ्लॉप फिल्मों की पहले दिन की कमाई के आगे फिसड्डी, TOP 10 का कलेक्शन

PHOTOS: बेहद खूबसूरत है राम तेरी गंगा मैली की मंदाकिनी की बेटी राब्जे इनाया, यहां रहती है बिजी