सार

राइटर तसलीमा नसरीन अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर वे चर्चा में आई है। इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है कि जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ पड़ रही है। 

मुंबई. राइटर तसलीमा नसरीन (Taslima Nasreen) अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। एक बार फिर वे चर्चा में आई है। इतना ही नहीं उन्होंने ऐसा कुछ कर दिया है कि जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर लताड़ पड़ रही है। दरअसल, तसलीमा ने सरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने स्टार्स पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने सरोगेसी के जरिए मां बनने वाली औरतों से सवाल भी पूछे हैं। बता दें कि हाल ही में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सरोगेसी के जरिए मां बनी है। हालांकि, तसलीमा ने अपने ट्वीट में प्रियंका का नाम नहीं लिया, लेकिन फिर भी वे लोगों के निशाने पर आ गई हा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- जब वे सरोगेसी के माध्यम से अपने रेडीमेड बच्चे हासिल करती हैं तो उन माताओं को कैसा लगता है? क्या उनमें भी बच्चों के लिए वही भावनाएं होती हैं जो बच्चों को जन्म देने वाली माताओं में होती हैं? 


गरीब महिलाओं के चलते सरोगेसी संभव
उन्होंने एक और ट्वीट में लिखा- गरीब महिलाओं के चलते सरोगेसी संभव है। अमीर लोग हमेशा अपने स्वार्थ के लिए समाज में गरीबी देखना चाहते हैं। अगर आपको बच्चा पालने की इतनी जरूरत है, तो बेघर को गोद लें। बच्चों को आपके गुण विरासत में मिलने चाहिए। ये सिर्फ एक स्वार्थ और अहंकार है। उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा- मैं सरोगेसी को तब तक स्वीकार नहीं करूंगी जब तक अमीर महिलाएं सरोगेट मॉम नहीं बनतीं। मैं बुर्का भी नहीं पहनूंगी जब तक पुरुष इसे नहीं स्वीकारते। इसी तरह मैं वेश्यावृति भी नहीं स्वीकार करूंगी। सरोगेसी, बुर्का और वेश्यावृति सब सिर्फ महिलाओं और गरीबों का शोषण हैं।


लोगों ने लगाई फटकार
तसलीमा नसरीन के इन ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनको ट्रोल कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि व्यक्ति की पसंद है और कई मामलों में लोग मेडिकल कारणों से सरोगेसी का विकल्प चुनते हैं। उनके इन कमेंट्स को लोग असंवेदनशील बता रहे हैं। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- मैडम पहले खुद को सरोगेसी को लेकर एजुकेट करें, उसके बाद कमेंट करें। एक ने लिखा- मदरहुड पर कमेंट करने से पहले किसी को भी ये नहीं भूलना चाहिए कि यशोधा ने कृष्ण को जन्म नहीं दिया था। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- रेडीमेड जैसा शब्द यूज करने से पहले सोचना चाहिए। 


अभी अस्पताल में रहेगी बेटी
डेलीमेल की रिपोर्ट की मानें तो प्रियंका-निक की बेटी ने डिलीवरी डेट से 12 हफ्ते पहले दक्षिणी कैलिफोर्निया अस्पताल में जन्म लिया। जब तक न्यूबॉर्न बेबी हेल्दी नहीं हो जाती तब तक उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा। पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद ही कपल उसे घर ले जा सकेंगे। कहा जा रहा कि कपल के बच्चे की डिलीवरी डेट अप्रैल में थी। और इसी के चलते प्रियंका ने अपने सभी वर्क कमिटमेंट को पूरा कर लिया था। वे बच्चा होने के बाद मदरहुड एन्जॉय करना चाहती थी। 

 

ये भी पढ़ें
खुद के बोल्ड ड्रेसिंग सेंस पर उठे सवाल तो भड़की Malaika Arora, उंगली उठाने वालों की ऐसे बंद की बोलती

Satte Pe Satta @ 40: प्रेग्नेंसी में की थी Hema Malini ने शूटिंग, Amitabh Bachchan की वजह से मिला था रोल

तलाक के बाद भी एक-दूजे का साथ नहीं छोड़ रहे Dhanush और Aishwarya, सामने आ रही ये वजह

Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म

Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री