रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली प्रभास (Prabhas) जल्दी ही हॉलीवुड में भी अपना दम दिखाएंगे। हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फिल्म के 7वें पार्ट के लिए प्रभास से संपर्क किया था। वह प्रभास को फिल्म के अगले पार्ट में खास रोल के लिए लेना चाहते हैं।
मुंबई. कोरोना की वजह से इन दिनों मुंबई में फिल्मों के साथ टीवी शोज की शूटिंग पर भी रोक लगा रखा है। लेकिन खबरों की मानें तो महाराष्ट्र के सीएम ठाकरे जल्द ही शूटिंग को लेकर हरी झंडी देने वाले है। खबर है कि सरकार की कुछ शर्तें को मानने के बाद फिल्म और टीवी शोज की शूटिंग की जा सकती है। इसी बीच एक और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो बाहुबली प्रभास (Prabhas) जल्दी ही हॉलीवुड में भी अपना दम दिखाएंगे। प्रभास ने बाहुबली सीरीज से साउथ में ही नहीं भारत के हर कोने में अपने फैंस बना लिए हैं। बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी खास पहचान बना ली है। अब हॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है। पोस्ट में दावा किया गया है कि हॉलीवुड फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 (mission imposible 7) में प्रभास अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार सुपरहिट फ्रेंचाइजी मिशन इम्पॉसिबल की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने फिल्म के 7वें पार्ट के लिए प्रभास से संपर्क किया था। वह प्रभास को फिल्म के अगले पार्ट में खास रोल के लिए लेना चाहते हैं।

