सार

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आजा यानि 14 मई  2022 को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है। संभावना जताई जा रही है कि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के ये परीक्षा परिणाम दोपहर 12 बजे जारी होंगे।

रायपुर.  छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं और 12वीं के पर‍ि‍णाम का इंतजार कर रहे लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने जा रहा है। क्योंकि CGBSE Chhattisgarh Board 10th 12th Result 2022 Date: आज, 14 मई 2022 को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) और कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के परिणाम घोषित करने वाला है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा के  यह परिणाण दोपहर 12 बजे जारी कर सकता है।

स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम 0वीं और 12वीं रिजल्ट जारी करेंगे
दरअसल, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हेड ऑफिस में यह रिजल्ट स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम जारी करेंगे। जिसे 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स अपनी सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी करेगी।  सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर आसानी से चेक कर सकते हैं।

10वीं-12वीं के टॉपर्स स्टूडेंट हेलिकॉप्टर की करेंगी सैर
बता दें कि छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं में इस साल टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के लिए कुछ अलग होने वाला है। क्योंकि पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार  टॉपर्स को हेलिकॉप्टर राइड कराएगी यानि सरकार ने यह फैसला किया है कि जिले में जो भी स्टूडेंट्स टॉप करेंगे उन्हें हेलिकॉप्टर से सैर कराई जाएगी। सीएम ने इसके पीछे की वजह बताई थी कि इससे बच्चों को पढ़ाई में प्रोत्साहन मिलेगा।इससे उनका सम्मान तो बढ़ेगा ही साथ ही उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।

छात्र इस वेबसाइट पर 10वीं-12वीं का रिजल्ट देख सकते हैं
छत्तीसगढ़ बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिट दोनों के बोर्ड रिजल्ट एक साथ जारी करेगा जिसमें जिलेवार टॉपर्स की लिस्ट भी होगी। बोर्ड (CGBSE) यह  परिणाम, सीजीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जारी करेगा। बोर्ड द्वारा रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर अभी तक किसी भी तरह कोई स्टेटमेंट नहीं आया है। लेकिन जिन छात्रों ने इस बार बोर्ड एग्जाम दिए हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in और cg.nic.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।  

10वीं और 12वीं के साढ़े छह लाख विद्यार्थियों का इंताजर पूरा
छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। क्योंकि जिस पल का इंतजार राज्य के  6 लाख 83 हजार कर रहे थे वह दिन आज है। इस बार दसवीं परीक्षार्थियों की संख्या 3.93 लाख है। वहीं बारहवीं की परीक्षा में इस बार करीब 2.93 छात्र शामिल हुए थे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं कक्षा की परीक्षा दो माह पहले यानि 3 मार्च से 23 मार्च तक आयोजित की थीं। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षा 2 मार्च से 30 मार्च तक संपन्न हुई थी। यह दोनों परीक्षाओं के लिए बोर्ड ने तीन घंटे का टाइम निर्धातित किया था, जो सुबह 09:15 से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित थी। 

यह भी पढ़ें-CGBSE 10th 12th Result 2022: छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं छात्रों के लिए खुशखबरी, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

यह भी पढ़ें-सपनों को उड़ान देगी छत्तीसगढ़ सरकार : 10वीं-12वीं के टॉपर्स को कराएगी हेलिकॉप्टर की सैर, CM भूपेश बघेल का ऐलान