सार
सीएम भूपेश बघेल ने बेटे की शादी की रश्मों की कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की हैं। जहां मुख्यमंत्री उनकी पत्नी सहित परिवार के लोग नजर आ रहे हैं। सीएम बघेल ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई है। वह बेटे के संगीत में जमकर नाजे हैं।
रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इकलौते बेटे चैतन्य बघेल की आज रविवार को शादी है। सीएम के घर समारोह में पहुंचने के लिए देशभर से कई राजनीतिक दिग्गज पहुंच चुके हैं तो वहीं कुछ पहुंचने वाले हैं। यह वैवाहिक समारोह रायपुर के एक बड़े निजी होटल में आयोजित हो रहा है। इसी बीचे मुख्यमंत्री ने बेटे की संगीत में जमकर नाचे, सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने इसका वीडियो शेयर किया है।
सीएम बघेट ने भी अपने हाथों में रचाई मेहंदी
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने बेटे की शादी की रश्मों की कुछ झलकियां अपने सोशल मीडिया अकाउंट शेयर की हैं। जहां मुख्यमंत्री उनकी पत्नी सहित परिवार के लोग नजर आ रहे हैं। सीएम बघेल ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई है। वह इस दौरान शादी के पहले की रस्म चुलमाटी व हरिद्रालेपन के लिए पूजा-अर्चना में भी शामिल हुए। सीएम के साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी दिखाई दे रहे हैं।
पूरी भव्य शादी छत्तीसगढ़िया अंदाज में हो रही
बता दें कि मुख्यमंत्री के बेटे की यह भव्य शादी पूरे छत्तीसगढ़िया विधि-विधान से की जा रही है। जिसका आज डिनर भी प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों का ही रहेगा। आज चौसेला, जिमीकांदा और मुनगा की सब्जी परोसी जाएगी। मेहमानों के स्वागत में प्रदेश की खास डिशेज का विशेष ख्याल रखा गया है। इतन ही नहीं आदिवासियों की थीम पर कुछ गीत-संगीत का आयोजन भी रखा गया है।
शादी में पहुंचे यह दिग्गज नेता
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बेटे की शादी में कांग्रेस के दिग्गज राजनेताओं को भी आमंत्रित किया है। जिसमें कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम प्रमुख्य तौर पर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि विवाह समारोह में शामिल होने रायपुर दोनों भाई-बहन आ सकते हैं सकती हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गुजरात के पूर्व मंत्री शक्ति सिंह गोहिल, बी.के. हरिप्रसाद, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और सप्तगिरी शंकर उल्का शनिवार को ही रायपुर पहुंच गए हैं।
सीएम ने दूल्हे के पापा लिखते हुए खुशी जाहिर की
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने बेटे की शादी की हर रस्म की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया शेयर कर रहे हैं। जिसमें वह खुद पारंपरिक परिधान में अपने परिवार के साथ जमकर जश्न मनाते दिखते हैं। सीएम ने संगीत समारोह में परिवार के साथ जमकर झूम रहे हैं। एक ट्वीट में सीएम ने दूल्हे के पापा लिखते हुए खुशी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उस तस्वीर को लेकर खूब कमेंट कर रहे हैं।