सार
फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां फिल्म देखने पहुंचे भाजपा नेताओं ने एक मल्टीप्लेक्स में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि सिनेमाघर में सीटें खाली होने के बाद भी टिकट नहीं दिया गया।
रायपुर (छत्तीसगढ़). फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) की इन दिनों हर तरफ खूब चर्चा हो रही है। सिनेमाघरों में इस मूवी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है। कई राज्य सरकारों ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है। वहीं इसी बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक अलग ही मामला सामने आया है। जहां फिल्म देखने पहुंचे भाजपा नेताओं ने एक मल्टीप्लेक्स में जमकर हंगामा किया। उनका आरोप है कि सिनेमाघर में सीटें खाली होने के बाद भी टिकट नहीं दिया गया।
थियेटर खाली और बाहर लगा हाउसफुल का बोर्ड
दरअसल, रायपुर के मल्टीप्लेक्स पीवीआर में कुछ बीजेपी नेता द कश्मीर फाइल्स' फिल्म देखने गए हुए थे। लेकिन उनको सिनेमाघरों में ना तो अंदर जाने दिया और ना ही टिकट दिया गया। बस इसी बात पर वह सिनेमा के कर्मचारी और मालिक से भिड़ गए। बताया जाता है कि बात मारपीट तक जा पहुंची। नेताओं ने आरोप लगाया कि सीटें खाली रहने के बावजूद मल्टीप्लेक्स के बाहर हाउसफुल का बोर्ड लगा दिया गया है।
बीजेपी नेताओं ने लगाया ये आरोप
बता दें कि फिल्म देखने गए भाजपा नेता अमरजीत छाबड़ा ने बताया मैं फिल्म देखने के लिए गया हुआ था। अंदर हॉल में आधी से ज्यादा सीटें खालीं थी, लेकिन बाहर हाउसफुल के बोर्ड लगा रखे थे। लोगों को सीटें भरी होने का बोलकर लौटा जा रहा था। इसलिए हमने थियेटर के बाहर विरोध जताया है। वहीं सिनेमा मालिक ने कहा कि प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक हमे 50% से अधिक की इजाजत नहीं है, इसलिए आधी सीटें खाली रखी गईं।
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे जमकर तारीफ
11 मार्च को रिलीज हुई फिल्म द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। इस फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, भाषा सुम्बली, पल्लवी जोश ने अभिनय किया है। लोग इस फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के एक्टर और इसको बनाने वाले फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।