सार
कोरोना वायरस अपना इस तरह कहर बरपा रहा है कि इससे कोई नहीं बच पा रहा है। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले एक थाने में टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी संक्रमित मिलने के बाद थाने को फिर से खोल दिया गया।
भिलाई (छत्तीसगढ़). कोरोना वायरस (coronavirus) अपना इस तरह कहर बरपा रहा है कि इससे कोई नहीं बच पा रहा है। छत्तीसगढ़ (chhattisgarh ) के भिलाई जिले एक थाने में टीआई सहित 13 पुलिसकर्मी संक्रमित (policemen infected corona) मिलने के बाद थाने को फिर से खोल दिया गया। जहां पुलिसकर्मियों ने नरियल फोड और अगरबत्ती जलाकर कोरोना खत्म होने की प्रार्थना कर कहा है भगवान हमारी रक्षा करना।
थाने के बाहर खड़े होकर प्रार्थना करने लगे पुलिस के जवान
दरअसल, 2 सितंबर को भिलाई के खुर्सीपार थाने के सभी पुलिसवाले की दो दिन के अंदर कोरोना रिपोर्ट पाॉजिटिव आई थी। जिसके चलते पूरे थाने को बंद कर दिया था। अब जब सभी पुलिसकर्मी पूर्ण रूप से ठीक हो गए तो फिर से थाने को खोल दिया गया। सभी ने भगवान से प्रार्थना की अब शहर में कोई फिर से पॉजिटिव ना हो।
थाने के बाहर तंबू लगाकर ड्यूटी पर थे जवान
जिस दिन थाने के सभी पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे तो उस दौरान थाने को सील कर थाने के बाहर तंबू लगाकर सुरक्षा में बाहर के पुलिस जवान तैनात कर दिए गए थे। ताक कोई इसमें अंदर नहीं जा सके। बता दें कि अभी तक भिलाई जिले में करीब 100 पुलिस सिपाही को मिलाकर 2 एडिशनल एसपी, 4 डीएसपी, 4 टीआई, एक एसडीओपी संक्रमित हो चुके हैं।