सार

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से दिल दहला देने वाले बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां  स्कॉर्पियो और ऑटो की भीषण टक्कर के बाद  8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 9 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। 

बस्तर,  छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से दिल दहला देने वाले बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां  स्कॉर्पियो और ऑटो की भीषण टक्कर के बाद  8 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 9 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी एक ही परिवार के बताई जा रहे हैं।

गाड़ियों के उड़े परखच्चे..सड़क पर बिछ गईं लाशें
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट बस्तर के कोंडागांव में रविवार शाम में हुआ। जहां स्कॉर्पियो और ऑटो की आमने-सामने तेज रफ्तार में भिड़ंत हो गई। यह एक्सीडेंट इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियों कार और ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं मृतकों शव कंकड़-पत्थर की तरह सड़क पर ही इधर-उधर पड़े रहे।

इस वजह से हुआ भयानक एक्सीडेंट
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि एक ही परिवार के 17 लोग एक ऑटो में सवार होकर गोड़मा गांव में शोक कार्य्रकम में शामिल होने गए थे। जहां से लौटते वक्त नेशनल हाइवे 30 पर बोरगांव पीटीएस के पास गलत दिशा में आ रही स्कार्पियो ने ऑटो को टक्कर मार दी। एक्सीडेंट के बाद कार का चालक फरार हो गया।

यह भी पढ़ें-संडे बना जिंदगी का आखिरी दिन: 3 भाई और एक दोस्त की दर्दनाक मौत, सुबह घर से निकले..2 घंटे बाद आईं लाशें

ऑटो को कटर से काट निकाली गईं कुछ लाशें...
हादसे की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। काफी मशक्कत के बाद शवों को ऑटो से बाहर निकाला गया। कटर से ऑटो की बॉडी काटी गई। फिर किसी तरह से पुलिस ने घायलों का प्राथमिक इलाज कराने बाद रायपुर रेफर किया। बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है। हो सकता है कि मृतकों की संख्या बढ़ जाए।


यह भी पढ़ें-ऐसी भी बेबसी: भूख लगी तो कूड़े के ढेर से सड़ा-गला खाना खाने लगा बुजुर्ग, जहां कुत्ता भी ढूंढ रहा था जूठन