सार

भारत में वैक्सीनेशन अभियान(Nationwide Vaccination Drive) की सफलता का नतीजा है कि संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। अगर पिछले 24 घंटे की बात करें, तो देश में कोरोना संक्रमण(corona virus)के महज 1200 के करीब नए मामले मिले हैं। लेकिन इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने कोरोना के एक नए वैरिएंट XE की एंट्री होने का ऐलान किया है।

  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान(Nationwide Vaccination Drive) के तहत अब तक 184.52 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी हैं
  • भारत में वर्तमान में 13,445 एक्टिव केस हैं
  • देश में इस समय सक्रिय मामले 0.03% हैं, जबकि रिकवरी दर वर्तमान में 98.76% है
  • पिछले 24 घंटों में 1,404 ठीक होने से कुल रिकवरी बढ़कर 4,24,92,326 हो गई है
  • देश में पिछले पिछले 24 घंटों में 1,260 नए मामले रजिस्टर्ड किए गए
  • देश में दैनिक सकारात्मकता दर 0.24% है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.23%
  • भारत में अब तक 79.02 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं; पिछले 24 घंटों में 5,28,021 परीक्षण किए गए

नई दिल्ली. देश में वैक्सीनेशन अभियान(Nationwide Vaccination Drive) की सही दिशा के चलते कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का असर खत्म हो चुका है। पिछले 24 घंटे की बात करें, तो देश में कोरोना संक्रमण(corona virus)के महज 1200 के करीब नए मामले मिले हैं। इस समय देश में एक्टिव केस घटकर 0.03% बचे हैं। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 184.52 करोड़ को पार कर चुका है।

कोरोना के नए वैरिएंट XE का खतरा
अभी दुनिया से कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पूरी तरह से गई भी नहीं है कि एक नए वैरिएंट का खतरा मंडराने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) के मुताबिक ओमिक्रॉन का एक नया XE वैरिएंट मिला है। कहा जा रहा है कि यह  BA.2 के मुकाबले 10 गुना अधिक घातक है। यानी यह ओमिक्रॉन के ओरिजनल वैरिएंट से 43% ज्यादा तेजी से फैलने की क्षमता रखता है।  XE वैरिएंट ओमिक्रॉन के दो सब लीनेज BA.1 और BA.2 को मिलकर बना हुआ बता रहे हैं। हालांकि WHO का कहना है कि जब तक इस वैरिएंट के ट्रांसमिशन में कोई खास बदलाव नहीं देखा जाता, तब तक इसे ओमिक्रॉन के वैरिएंट के तौर पर ही माना जाएगा। बता दें कि ब्रिटेन में  XE वैरिएंट का पहला केस 19 जनवरी को सामने आया था।

यह भी पढ़ें-Chaitra Navaratri 2022: सिर्फ नॉवनेज और शराब ही नहीं नवरात्रि में इन चीजों को खाने से भी मां हो जाती है रुष्ट

India Cumulative COVID-19 Vaccination Coverage exceeds 184.52 Cr: भारत में वैक्सीनेशन का आंकड़ा
हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह 7 बजे तक भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज 184.52 करोड़ (1,84,52,44,856) से अधिक हो गया है। यह 2,20,93,346 सत्रों के जरिये हासिल किया गया है। अगर बच्चों के वैक्सीनेशन की बात करें, तो 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 1.81 करोड़ (1,81,21,823) से अधिक किशोरों को COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज आपकी किडनी को पहुंचा सकती है नुकसान, बॉडी में दिखें यह लक्षण तो हो जाएं सावधान

देश में संक्रमण का ग्राफ लगातार नीचे
कोरोना संक्रमण के ग्राफ में लगातार गिरावट आ रही है। भारत में एक्टिव केस घटकर 13,445 रह गए हैं, जो अब देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.03% है। नतीजतन, भारत की वसूली दर 98.76% है। पिछले 24 घंटों में 1,404 मरीज ठीक हुए हैं और ठीक होने वाले रोगियों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या अब 4,24,92,326 है। पिछले 24 घंटे में 1,260 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ें-Ramadan 2022: सेहरी के लिए सुबह उठते ही खाएं ये 5 फूड आइटम दिनभर रहेगा पेट फुल और रहेगी एनर्जी

भारत में कोरोना टेस्टिंग
भारत में पिछले 24 घंटों में कुल 5,28,021 COVID-19 परीक्षण किए गए। भारत ने अब तक 79.02 करोड़ (79,02,98,979) कुल परीक्षण किए हैं। साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है। देश में वर्तमान में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.23% है और दैनिक सकारात्मकता दर भी 0.24% बताई गई है।

देश के विभिन्न राज्यों के पास अभी भी 15.66 करोड़ से अधिक डोज मौजूद हैं
बता दें कि केंद्र सरकार के माध्यम से अब तक राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को 185.21 करोड़ (1,85,21,44,495) से अधिक वैक्सीन खुराक सप्लाई की जा चुकी हैं। भारत का (मुफ्त चैनल) और प्रत्यक्ष राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से राज्यों तक यह वैक्सीन पहुंचा रहा है। इस समय 15.66 करोड़ से अधिक (15,66,02,526) शेष और अप्रयुक्त COVID वैक्सीन खुराक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास उपलब्ध हैं। यानी इन्हें इस्तेमाल किया जाना है।