सार

नॉरफॉक पुलिस प्रमुख लैरी बूने ने बताया कि यह 'मॉस शूटिंग' की घटना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कम्युनिटी में सहायता कार्य कर रहे थे।

वाशिंगटन। अमेरिका (America) के वर्जीनिया (Virginia) में तीन महिलाओं को सरेआम गोलियों से छलनी कर दिया गया है। इस मॉस शूटिंग में दो नागरिक घायल भी हुए हैं। घटना वर्जीनिया के नॉरफॉक की है। हमला उस वक्त हुआ जब महिलाएं शहर में कम्युनिटी वर्क में लगी थीं। 

अभी हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं 

नॉरफॉक पुलिस प्रमुख लैरी बूने ने बताया कि यह 'मॉस शूटिंग' की घटना है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कम्युनिटी में सहायता कार्य कर रहे थे। इसी दौरान हमलावर ने एक महिला को गोली मार दी। संदिग्ध की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन उसके बारे में हमारी पास कई जानकारियां मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:

अब सरकारी ऑफिसों में होगा योगा ब्रेक ताकि अधिकारी-कर्मचारी टेंशन फ्री होकर कर सकें काम

पाकिस्तान में चावल आटा दाल के साथ घी पर भी मिलेगी सब्सिडी, इमरान सरकार ने किया 120 अरब के पैकेज का ऐलान

यूपी के गरीबों को होली तक मिलेगा मुफ्त खाद्यान, अब चावल-गेहूं के साथ दाल नमक तेल भी बांटा जाएगा

नौसेना पनडुब्बी जासूसी कांड: चार नेवी अधिकारियों समेत छह के खिलाफ सीबीआई ने दायर की चार्जशीट