नई दिल्ली. देश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। देश में पिछले दिनों से लॉकडाउन जारी है। लॉकडाउन के तीसरे चरण में केंद्र सरकार ने आज से कुछ ढील दी है। जिससे थम चुके अर्थव्यवस्था के पहिये को चलाया जा सके। ये ढील सरकार तब ही दे सकी जब उसे कुछ पॉजिटिव संकेत मिले। इसमें इंफेक्शन रेट का कम होना, मौत की दरों में गिरावट और बेहतर रिकवरी रेट होने के बाद सरकार ने ढील देना का कदम उठाया है। अबतक 11,835 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। जबकि देश में 10 लाख से अधिक लोगों की जांच की जा चुकी है।