नई दिल्ली. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में जारी लॉकडाउन का तीसरा चरण आज से यानी 4 मई से शुरू हो गया है। जिसकी मियाद 17 मई को पूरी होगी। हालांकि तीसरे चरण के लॉकडाउन में सरकार ने अतिरिक्त छूटें भी दी हैं। इसके लिए केंद्र सरकार ने देश को ग्रीन, ऑरेंज और रेड जोन में बांट दिया है। इन्हीं के आधार पर छूटें तय की गई हैं। हालांकि, इस दौरान रेल, हवाई यात्रा, मेट्रो सेवा और एक राज्य से दूसरे राज्य तक परिवहन पर पहले की तरह ही रोक बरकरार रहेगी। वहीं, स्कूल, कॉलेज, शिक्षण संस्थान, होटल, रेस्त्रां, सिनेमा हॉल, मॉल्स, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, समाजिक, राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम के आयोजनों पर भी पहले की तरह ही पाबंदी लागू रहेगी। आइए जानते हैं सरकार ने किसे क्या छूट दी है।