नई दिल्ली. दुनिया भर के 210 देशों में कोरोना का कहर जारी है। जिससे बचने के लिए तमाम देशों में तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण एक दूसरे के संपर्क में आने से तेजी से फैल रहा है। जिसके बाद अधिकांश देशों में लॉकडाउन लागू किया गया है। लेकिन लॉकडाउन लागू होने से अर्थव्यवस्था तबाह होने की गुंजाइश है। जिसकों देखते हुए कई देश धीरे-धीरे एक-एक कदम बढ़ाकर लॉकडाउन खत्म कर रहे हैं। लॉकडाउन हटाने वाले देशों में ईरान, चेक रिपब्लिक, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क और नार्वे शामिल हैं। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से हेल्थ एक्सपर्ट डॉ. पीटर ड्रोबैक के मुताबिक, इन देशों से लॉकडाउन हटाना कई देशों के लिए उदाहरण बन सकता है।