10 मार्च के जश्न को विदेशी मीडिया ने बताया लापरवाही, कहा था- कोरोना का पहला केस मिल गया, तभी संभलना चाहिए थाहटके डेस्क: दुनिया में कोरोना आतंक मचाए हुए है। लोग मर रहे हैं। हर दिन के साथ मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। साथ ही संक्रमितों की संख्या में भी तेजी से बढ़त हो रही है। अभी तक दुनिया में 17 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं मरने वालों का आंकड़ा भी एक लाख से पार है। भारत में कोरोना का पहला मामला 30 जनवरी को आया था। उस समय तक इस वायरस ने चीन, स्पेन और इटली में कोहराम मचा दिया था। लेकिन हम भारतीय नहीं समझे। हमनें इस वायरस को मजाक में लिया, जैसा की बाकी देशों ने किया। तभी तो जब 9 मार्च को देश में होली का जश्न मनाया गया, तब विदेशी मीडिया ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था कि इस जानलेवा बीमारी में भी भारत में ऐसी लापरवाही की गई। आप भी देखें भारत के लोगों की वो लापरवाही, जिसकी वजह से आज आपको घर में बंद होना पड़ गया।