कोरोना वायरस के फैलने की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। पूरी दुनिया में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 18 लाख से भी ज्यादा हो गई है, वहीं 1.4 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इसके 9200 मामले सामने आ चुके हैं और 331 लोगों की मौत हो गई है। भारत में इसे लेकर 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित किया गया था, जिसकी मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है। इसके बावजूद कुछ विदेशी टूरिस्ट ऋषिकेश में गंगा के किनारे टहलते पाए गए। बताया गया कि ये टूरिस्ट मेक्सिको, इजरायल, ऑस्ट्रेलिया और आस्ट्रिया के थे। इनकी संख्या 10 थी। बता दें कि पश्चिम के मशहूर बीटल्स ग्रुप के लोग साल 1968 में ही शांति की तलाश में भारत आए थे। ये लोग ऋषिकेश और बनारस में गंगा के तटों पर घूमते रहते थे और आश्रमों में रुकते थे। इसके बाद हिप्पी लोग भी यहां आने लगे। बहरहाल, लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस इन विदेशी टूरिस्ट्स के साथ सख्ती से पेश आई और सबसे 500 बार 'आय एम सॉरी' लिखवाने के बाद उन्हें छोड़ा। इसके अलावा, पुलिसकर्मी और हेल्थ वर्कर भारत के दूसरे शहरों में जाकर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक कर रहे हैं और उनसे घरों में ही रहने को कह रहे हैं। देखें इससे जुड़ी तस्वीरें।