हद हो गई, वेटिंलेटर होने के बाद भी जिम्मेदार बोल रहे झूठजौनपुर (Uttar Pradesh) । यह लापरवाही नहीं तो और क्या है। एक ओर जहां पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है। संदिग्ध मरीजों को वेंटिलेटर उपलब्ध कराने के लिए सरकार परेशान हैं। बावजूद इसके अभी तक जिलों में वेंटिलेटर की कमी है। हालांकि कि इस कमी को दूर करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयासरत है। लेकिन, जहां वेंटिलेटर है भी वहां घोर मनमानी की जा रही है। यकीन नहीं तो वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर सिरकोनी ब्लाक के हौज गांव में बने ट्रामा सेंटर में हकीकत देख सकते हैं, जो पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से सटा हुआ जिला है। पड़ताल में यह बात सामने आई कि यहां वेटिंलेटर रखने के बाद जिम्मेदार भूल गए हैं। ऐसा इसलिए कि जून 2018 में आए चार वेंटिलेटर अभी तक इंस्टाल तक नहीं किए जा सके हैं, जबकि सीएमओ जौनपुर को इसकी जानकारी ही नहीं है और प्रशासन नये वेंटिलेटर की खरीदने की प्रक्रिया पूरी कर रहा है।