नई दिल्ली. दुनिया भर के 200 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस का आतंक जारी है। अब तक इस महामारी से 12 लाख लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका, स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस, चीन, ईरान और ब्रिटेन इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लेकिन दुनिया में कुछ ही देश को छोड़ दें तो बाकी हर तरफ सिर्फ मौत और खौफ का ही मंजर नजर आ रहा है। मौत के आंकड़े बढ़ने की वजह से कहीं कब्रिस्तान कम पड़ रहे हैं तो कहीं शव गृहों में लाशों के ढेर लगे हैं। इटली, स्पेन में तो रिश्तेदार अपनों का अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं। तो वहीं, अमेरिका के न्यूयॉर्क में लगभग हर घर में एक संक्रमित है। तस्वीरों में देखें कि किस तरह से अलग अलग देशों में लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।