वुहान. कोरोना के संक्रमण से चीन में 3300 लोगों की मौत हुई है। दिसंबर 2019 से जारी कोरोना का कहर अब थम गया है। चीन में संक्रमण और मौत के मामलों में कमी आ रही है। इन सब के बीच चीन के लोगों ने मौत के आंकड़ों की पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। वुहान प्रांत के लोगों का कहना है कि कोरोना की वजह से 3300 नहीं बल्कि 42,000 जानें गईं हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, हुबेई प्रोविन्स के अधिकारियों से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि कई निवासी अपने घरों में बिना जांच के ही मर गएं। उन्होंने कहा कि एक महीने के भीतर ही 28 हजार शव दाह किए गए थे, इसलिए अनुमानित आंकड़ा बढ़ाया-चढ़ाया गया नहीं है।