गुरुग्राम, हरियाणा. हरियाणा के छठें सबसे बड़े शहर गुरुग्राम में लॉक डाउन के बाद रोजी-रोटी छिनने से चिंतित हजारों मजदूर मीलों दूर अपने गांव पैदल ही लौट पड़े हैं। इसी दौरान दो अलग-अलग हादसों में 8 मजदूरों की मौत हो गई। एक ट्रक ने 8 लोगों को कुचल दिया। इसमें 5 की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, गुरुग्राम के ही बादशाहपुर में बिजली के टॉवर का गड्ढा खोदते वक्त तीन मजदूरों की दबने से मौत हो गई। इनके परिजन लॉक डाउन के बाद से चिंतित थे। वे उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि गुरुग्राम में यूपी, बिहार और राजस्थान से बड़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं। लॉक डाउन के बाद इनकी रोजी-रोटी पर संकट आकर खड़ा हो गया। इससे घबराकर हजारों लोग वाहन न मिलने से पैदल ही अपने गांवों की ओर लौट पड़े। हालांकि, अब सरकार ने इन्हें बॉर्डर पर ही रोककर रहने-खाने और चेकअप का इंतजाम किया है, लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में मजदूर पैदल अपने-अपने राज्यों के बॉर्डर की ओर जाते देखे जा सकते हैं। इनमें से ज्यादातर भूखे-प्यासे सफर करते सामने आए।