अप्रैल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बड़ी तेजी से बढ़ी है। इस दौरान अब तक 2 हफ्ते ऐसे आए, जब संक्रमण की स्पीड कम हुई थी। पिछले 24 घंटे में देश में रिकॉर्ड 2.94 लाख केस मिले हैं। इनमें से 2,020 लोगों की मौत हो गई। जिन राज्यों में लॉकडाउन और अन्य दूसरी पाबंदियां लगाई गई हैं। वहां संक्रमण फैलने की स्पीड कम हुई है, लेकिन दूसरे राज्यों में अब यह तेजी से बढ़ रहा है। देश में इस समय 21,50,119 एक्टिव केस हैं। 12 अप्रैल को पिछले मुकाबले करीब 9000 केस कम हुए थे। वहीं, 18 अप्रैल के मुकाबले 19 अप्रैल को भी केस कम आए थे।