भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही T-20 सीरीज के तीसरे मैच के दौरान 5 भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। इस सभी खिलाड़ियों के ट्रेंड करने की वजह भी अलग-अलग थी। 

नागपुर. भारत और बांग्लादेश के बीच चल रही T-20 सीरीज के तीसरे मैच के दौरान 5 भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। इस सभी खिलाड़ियों के ट्रेंड करने की वजह भी अलग-अलग थी। भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत, तेज गेंदबाज दीपक चहर, कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और तेज गेंदबाज खलील अहमद मैच के दौरान सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। इस सभी खिलाड़ियों के ट्रेंड करने की वजहें ये थी।

Scroll to load tweet…

1. ऋषभ पंत
भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत का प्रदर्शन पिछले कुछ मैचों में खास नहीं रहा है। इस मैच में भी पंत ने 9 गेंदों में सिर्फ 6 रन बनाए और सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का लगाने के चक्कर में आउट हो गए। ऋषभ के आउट होते ही सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनना शुरू हो गया। ऋषभ पंत इस सीरीज के हर मैच में फ्लॉप हुए हैं। तीन मैचों की सीरीज में पंत ने सिर्फ 33 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 17 से भी कम रहा है। बल्लेबाजी के अलावा पंत ने विकेटकीपिंग में भी खराब प्रदर्शन किया है। पंत ने स्टंपिंग के भी कई मौके गंवाए हैं, साथ ही रिव्यू लेने के समय पंत का अंदाजा अक्सर गलत रहा है। इस वजह से पंत सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए। 

2. दीपक चहर
तेज गेंदबाज दीपक चहर ने भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज के तीसरे मैच के दौरान इतिहास रच दिया। चहर ने 7 रन देकर 6 विकट झटके और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। चहर ने इस मैच में हैट्रिक भी ली और T-20 में हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय बन गए। अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से चहर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। 

Scroll to load tweet…

3.रोहित शर्मा
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में अपने बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके पर अपनी कप्तानी के चलते रोहित भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहे। रोहित के फैंस ने कोहली ओर बाकी कप्तनों से रोहित की तुलना की और रोहित को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बनाने की कोशिश की। इस वजह से रोहित भी मैच के दोरान ट्रेंड करते रहे। 

Scroll to load tweet…

4. महेन्द्र सिंह धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि बिना मैच खेले ही धोनी रोजाना सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं। इस मैच में भी प्लेइंग 11 को लेकर रोहित की कप्तानी पर सवाल उठ रहे थे। इसी समय से धोनी अपनी कप्तानी को लेकर ट्रंड करने लगे। इसके बाद पंत का खराब खेल शुरु हुआ और धोनी आखिर तक ट्रेंड करते रहे। 

Scroll to load tweet…

5. खलील अहमद
पिछले दो मैचों में खराब प्रदर्शन के चलते आलोचना झेलने वाले खलील अहमद ने इस मैच में ठीक ठाक गेंदबाजी की। खलील ने भले कोई विकेट न लिया हो पर 4 ओवरों में सिर्फ 27 रन ही खर्चे, पर दीपक चहर के प्रदर्शन के चलते खलील ट्रेंड करने लगे। लोगों ने खलील का मजाक बनाते हुए लिखा की तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए चहर का खलील से अच्छा प्रदर्शन करना है, वह तो बिना मैच खेले भी किया सकता है। 

Scroll to load tweet…