सार

सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर की इस लैंडिंग को देखकर फोटो और वीडियोज लगातार शेयर किये जा रहें हैं। ग्लॉस्टरशायर क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, 'एक ग्रेट वेस्टर्न एयर एम्बुलेंस पास में एक गंभीर घटना के कारण आउटफील्ड पर उतरी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क. मैच के दौरान आपने कई बार ड्रोन को उड़ते हुए देखा होगा। लेकिन क्या कभी लाइव मैच के दौरान आपने ये देखा कि मैदान में हेलीकॉप्टर लैंड करें। दरअसल, इंग्लैंड (England) में चल रही काउंटी चैंपियनशिप (County Championship 2021) के एक मुकाबले में हेलीकॉप्टर की मैदान पर लैंडिंग हुई। जिस कारण मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। ये मैच डरहम और ग्लॉस्टरशायर के बीच खेला जा रहा था।

इसे भी पढ़ें- मुंबई के खिलाड़ी की दर्द भरी कहानी: जब पति बहां रहा था मैच में पसीना, तो पत्नी हॉस्पिटल में कर रही थी सर्वाइव

ग्लॉस्टरशायर की टीम फील्डिंग कर रही थी और पहले ओवर फेंका जा रहा था इसी दौरान एक एयर एंबुलेंस ग्राउंड में लैंड करती है। इसके बाद मैच को करीब एक घंटे के लिए रोकना पड़ा था। हालांकि हेलीकॉप्टर लैंड होने की सूचना मैच के अधिकारियों को पहले से दे दी गई थी जिसके बाद खिलाड़ी पहले ओवर में ही मैदान से बाहर चले गए। जिस वक्त यह मैच रोका गयाा, उसी दौरान एक मरीज जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा था।

मैदान में क्यों उतरा एयर एंबुलेंस
दरअसल, बिशपटॉन के क्षेत्र में किसी शख्स के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिसे तुरंत इलाज की जरूरत थी। आसपास के एरिया में हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए क्रिकेट ग्राउंड से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं थी जिस कारण उसे वहां लैंड किया गया।

इसे भी पढे़ं- समुद्र किनारे बेटे संग चिल करते नजर आए मास्टर ब्लास्टर sachin tendulkar, इस दिग्गज ने किया मजेदार कमेंट

सोशल मीडिया पर हेलीकॉप्टर की इस लैंडिंग को देखकर फोटो और वीडियोज लगातार शेयर किये जा रहें हैं। ग्लॉस्टरशायर क्रिकेट ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि, 'एक ग्रेट वेस्टर्न एयर एम्बुलेंस पास में एक गंभीर घटना के कारण आउटफील्ड पर उतरी है। 

कंपनी ने जारी किया बयान
एयर एंबुलेंस कंपनी ने बान जारी कर बताया कि 'हमारी टीम को खबर मिली थी कि बिशपटॉन के क्षेत्र में किसी शख्स के सिर पर गंभीर चोट लगी है। आसपास के एरिया में हेलीकॉप्टर लैंड करने के लिए क्रिकेट ग्राउंड से बेहतर कोई दूसरी जगह नहीं थी इसलिए इसे मैदान में उतारा गया।