सार

विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान होंगे। बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगी।

स्पोर्ट्स डेस्क: अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। इन दोनों के टीम के बाहर करने के बाद भारतीय सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने शनिवार को अहम बयान दिया। चेतन शर्मा ने कहा, "अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से बाहर किए जाने के बारे में पहले ही सूचित कर दिया गया था।" 

दोनों के रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा 

एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चेतन शर्मा ने कहा, "चयन समिति ने रहाणे और पुजारा पर बहुत विचार किया। हमने उनसे कहा कि हम श्रीलंका के खिलाफ उन पर विचार नहीं करेंगे, लेकिन उनके लिए दरवाजे खुले हैं। हमने उन्हें रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए कहा है।" 

यह भी पढ़ें: Team Announced: रोहित शर्मा होंगे भारत के 35वें टेस्ट कप्तान, खराब प्रदर्शन के बाद इन 4 दिग्गजों पर गिरी गाज

वे वापस आ सकते हैं 

चेतन शर्मा ने आगे कहा, "उन्होंने इतने लंबे समय तक देश की सेवा की है। वे वापस आ सकते हैं, क्यों नहीं? यह एक ग्राफ की तरह है, रहाणे ने कल सौराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में शतक लगाया था। यह मैनेजमेंट की एक प्रक्रिया है। अगर वे वापस आएंगे तो कौन खुश नहीं होगा।" 

चेतन शर्मा ने कहा, "वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल श्रीलंका के खिलाफ टी 20 और टेस्ट सीरीज से तब तक बाहर हो सकते हैं जब तक कि वे जल्दी ठीक नहीं हो जाते। रविचंद्रन अश्विन फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। हालांकि वे जल्दी ठीक हो सकते हैं। अक्षर पटेल अभी भी रिकवर हो रहे हैं और दूसरे टेस्ट मैच तक फिट हो सकते हैं।" 

यह भी पढ़ें: 'क्रिकेट के भगवान' ने थपथपाई 'बिहार के लाल' की पीठ, पहले ही मैच में किया ऐसा कारनामा जो आज तक कोई नहीं कर पाया

रोहित शर्मा को बनाया नया टेस्ट कप्तान 

विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है। रोहित भारत के 35वें टेस्ट कप्तान होंगे। बतौर टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगी। रोहित शर्मा के पास पहले से ही वनडे और टी 20 टीम की कमान है। अब वे खेल के तीनों फॉर्मेट में भारत के कप्तान बन गए हैं। जसप्रीत बुमराह को भारत टेस्ट उपकप्तान बनाया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट 4 मार्च से मोहाली के मैदान पर खेला जाएगा। 

यह भी पढ़ें: 

SA vs NZ: 14 साल में पहली बार इन 3 दिग्गजों के बिना खेला न्यूजीलैंड, बड़े धमाके के साथ रच दिया इतिहास

अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन राजवर्धन हैंगरगेकर पर गिर सकती है गाज, झूठ बोलकर किया BCCI और देश को गुमराह

T20 में यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाला दूसरा देश बना भारत, वर्ल्ड चैंपियन AUS समेत कई बड़ी टीमें हमसे पीछे