सार
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रोटोकॉल के स्तर को 3 से बढ़ाकर 4 कर दिया गया है।
स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच (बॉक्सिंग डे टेस्ट) से पहले कोविड-19 (Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रोटोकॉल के स्तर को 3 से बढ़ाकर 4 कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पेट कमिंस (Pat Cummins) को एडिलेड ओवल में दूसरे एशेज टेस्ट से बाहर होना पड़ा था, क्योंकि वह एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए गए थे। कमिंस की लापरवाही की सजा पूरी टीम को भुगतनी पड़ी थी, हालांकि मैच का परिणाम ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में रहा था।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने कोरोना के खतरे की गंभीरता को समझते हुए कहा, " बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए हम अपने प्रोटोकॉल स्तर को 3 से बढ़ाकर 4 कर रहे हैं। इस इस मामले की किसी भी प्रकार की लापरवाही से बचना चाहते हैं। जब तक स्थिति हमारे नियंत्रण में है तब तक इसे बनाए रखना जरूरी है।"
हॉकली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान पेट कमिंस की स्थिति से पहले भी प्रोटोकॉल के कई स्तर थे। मेलबर्न और सिडनी में ब्रिस्बेन और एडिलेड की तुलना में जोखिम के ज्यादा चांस है। इसलिए यहां प्रोटोकॉल के स्तर को बढ़ाया गया है।"
दिनों-दिन बिगड़ती जा रही है स्थिति
ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग राज्यों में कोविड-19 की स्थिति अलग-अलग तरह देखी जा रही है। शुरुआती एशेज टेस्ट ब्रिस्बेन में दोनों टीमें बिना किसी भय से खेली थी, उस समय एडिलेड (दक्षिण ऑस्ट्रेलिया) में जाने से पहले, यहां कोरोना से हालात खराब नहीं हुए थे। विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स की स्थिति को देखते हुए जहां प्रतिदिन औसतन हजारों कोरोना के मामले मिल रहे हैं। यही वजह है कि प्रोटोकॉल के स्तर में वृद्धि की गई है।
प्रोटोकॉल के स्तर को बढ़ाने का क्या मतलब
प्रोटोकॉल के स्तर में बढ़ोतरी करने का मतलब ये है कि खिलाड़ियों के लिए बॉलो-बबल के नियम और सख्त हो जाएंगे। खिलाड़ियों को सीरीज के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने की आजादी नहीं होगी। टीम सदस्यों और सपोर्टिंग स्टाफ के अलावा खिलाड़ी किसी के संपर्क में नहीं आ सकेंगे। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। वहीं सीरीज का चौथा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर और पांचवां मैच होबार्ट में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें:
अपनी ही टीचर के प्यार में पागल हो गया था यह खिलाड़ी, 3 महीने के अंदर ही की सगाई, फिर शादी