सार

टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच राहुल द्रविड़ पहले ही बता चुके हैं कि वे विश्व कप के लिए मजबूत टीम बनाने की प्रक्रिया में हैं। एशिया कप (Asia Cup) में लगातार खिलाड़ियों को रोटेट करने की रणनीति भी इसी ओर इशारा करती है। टी20 विश्वकप में पिछली बार पाकिस्तान से हारकर टीम बाहर हो गई थी।

Team India in Asia Cup. एशिया कप का सफर चल निकला है। टीम इंडिया दो मैच खेलकर ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है। कांगकांग को हराने के बाद भारत सुपर-4 में पहुंच गया है। अब टीम अगले दो मुकाबले जीतकर फाइनल का टिकट कटाना चाहेगी। ग्रुप बी को ओर से अफगानिस्तान ने दोनों मैच जीते हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। ग्रुप ए में पाकिस्तान बनाम हांगकांग के विनर को सुप-4 में जगह मिलेगी। वहीं ग्रुप बी में आज होने वाले बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच की विनर टीम सुपर-4 में पहुंचेगी। 

हर मैच में नया हीरो
टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों मैच में 4 स्टार परफार्मर सामने आए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली ने 30 प्लस रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। भुवनेश्वर ने भी 4 विकेट लेकर अपना लोहा मनवाया। हार्दिक पांड्या ने जोरदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। पांड्या ने 3 विकेट लेने के साथ ही 17 गेंद पर 33 रन की तूफानी पारी खेली। दूसरे मैच में हांगकांग के खिलाफ रविंद्र जडेजा और यजुवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी की। बैटिंग में विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी जड़कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया। सूर्य कुमार की तूफानी पारी ऐसी थी कि हांगकांग को संभलने का मौका नहीं मिला। सूर्या ने मात्र 26 बॉल्स पर 68 रन बनाए। जिसमें 6 गगनचुंबी छक्के और इतने ही पावरफुल चौके शामिल थे। 

रोहित शर्मा की रणनीति
एशिया कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा हर मैच में एक नया रिकार्ड बना रहे हैं। खिलाड़ी के तौर पर 7वीं बार एशिया कप खेलने वाले वे पहले प्लेयर बने हैं। बतौर ओपनर 12 हजार रन बनाने के मामले में रोहित ने वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड तोड़ दिया। ओपनर के तौर पर 12 हजार रन बनाने मामले में सचिन तेंदुलकर अभी भी नंबर वन पर हैं। सचिन ने 270 पारियों में 12 हजार का आंकड़ा छुआ था। रोहित शर्मा को यह आंकड़ा छूने में 276 पारियां खेलीं। विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग को 12 हजार रन बनाने में 312 पारियां खेली थीं। सबसे सफल कप्तानों में भी रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। पहले यह रिकार्ड विराट कोहली के नाम था। धोनी अभी भी शीर्ष पर हैं। 

टीम इंडिया की रणनीति
एशिया कप के माध्यम से टीम इंडिया अगले टी20 विश्वकप की तैयारी कर रही है। यही वजह है कि हर मैच में एक-दो खिलाड़ियों को रोटेट किया जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ टीम ने जहां हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक को जगह दी, वहीं हांगकांग के खिलाफ ऋषभ पंत को खिलाया गया। पांड्या का गैरमौजूदगी में सूर्य कुमार यादव ने महफिल लूट ली। वहीं जिम्बाबवे दौरे से शुभमन गिल, ईशान किशन को शामिल किया गया।   

यह भी पढ़ें

दुबई में इस तरह चिल करते नजर आ रहे भारतीय टीम के खिलाड़ी, सूर्या ने वाइफ के साथ दिए स्टाइलिश पोज