सार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 194 रन बनाए। टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी बना ली है।

सिडनी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में खेला गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 194 रन बनाए। टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त भी बना ली है। हालांकि, भारत इससे पहले 3 वनडे मैच की सीरीज 2-1 से हार गई थी। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की टीम की शुरुआत अच्छी रही। केएल राहुल और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 56 रन जोड़े। केएल राहुल ने 30 रन बनाए। शिखर धवन ने 52, विराट कोहली ने 40, हार्दिक पंड्या ने 42 रन बनाए।

आखिरी 5 ओवर में 54 रन बनाए
भारत ने मैच में आखिरी 5 ओवर में 54 रन बनाकर जीत हासिल की। आखिरी के 2 ओवरों में 25 रन की जरुरत थी। पंड्या और श्रेयस अय्यर ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। हार्दिक ने आखिरी ओवर की चार गेंदों पर 14 रन बनाए।

नटराजन का शानदार प्रदर्शन
 इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी कर रहे मैथ्यू वेड ने 32 गेंद पर 58 रन की पारी खेली। वेड के अलावा स्टीव स्मिथ ने 46 और हेनरिक्स ने 26 रन की पारी खेली। भारत की ओर से टी नटराजन सबसे सफल गेंदबाज रहे। नटराजन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट लिए। शार्दुल ठाकुर को 1 विकेट मिला। वहीं, चहल काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 4 ओवर में 51 रन देकर 1 विकेट लिया। 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर चेज किया
 

कितने रन चेज किएटीम  किसके खिलाफकब
198IndAus (सिडनी) 2016
195IndAus (सिडनी)2020*
174SLAus (जीलोंग)2017

पहले मैच में भारत ने दी थी मात
भारत ने पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन से मात दी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हराया था। 

टीमें-
ऑस्ट्रेलिया- डी आर्ची शॉर्ट, मार्कस स्टोईनिस, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मोइसिस हेनरिक्श, मैथ्यू वेड, डेनियल सैम्स, सीन अबॉट, मिचेल स्वीपसन, एडम जंपा, एंड्रू टाई।

इंडिया- केएल राहुल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, टी नटराजन, यजुवेंद्र चहल।