सार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शुरुआत में टीम इंडिया के गेंदबाज अपना दबदबा बनाए हुए है। बता दें कि इस बार भारतीय टीम के साथ उनके कप्तान विराट कोहली नहीं हैं, इस दौरान टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे को दी गई है।
स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शुरुआत में टीम इंडिया के गेंदबाज अपना दबदबा बनाए हुए है। बता दें कि इस बार भारतीय टीम के साथ उनके कप्तान विराट कोहली नहीं हैं, ऐसे में टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को दी गई है। वहीं, चेतेश्वर पुजारा उप-कप्तान है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार शुभमन गिल (Shubman gill) और मोहम्मद सिराज (Mohammed siraj) टेस्ट मैच खेल रहे है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम में कोई बदलाव नहीं देखा गया।
भारत का प्लेइंग इलेवन
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलवेन
टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस (उप-कप्तान), जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबूशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।
पहला टेस्ट मैच बुरी तरह से हारी थी टीम इंडिया
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने पहला मैच बुरी तरह हारा था। इस मैच में इंडिया ने अबतक का सबसे कम स्कोर (36 रन) बनाया था। ऐसे में अगर टीम को सीरीज में वापसी करनी है, तो ये मैच जीतना जरूरी होगा। अभी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है।
क्या कहते है आंकड़े
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये 100वां टेस्ट मैच है। अबतक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 43 और भारत ने 28 मैच जीते हैं। वहीं, 27 मैच ड्रॉ और एक बेनतीजा रहा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के इसी मैदान पर साल 2018 में खेले गए टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से शिकस्त दी थी। इससे पहले इसी साल टी 20 सीरीज में भी भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी।