सार

बुधवार को बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से कहा गया, "भारतीय क्रिकेट आईपीएल राइट्स के नए सीजन की बिक्री से बंपर कमाई करने के लिए तैयार है। अगर यह 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाए तो आश्चर्यचकित न हों।" 

स्पोर्ट्स डेस्क: बीसीसीआई (BCCI) इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के सीजन 15 से पहले मीडिया अधिकारों के अनुबंध से एक अप्रत्याशित लाभ की उम्मीद कर रहा है। बीसीसीआई को आगामी अनुबंध से उसे 40,000 से 45,000 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है।

खरीददारों की दौड़ में ये दिग्गज 

आईपीएल के मीडिया राइट्स खरीदने की दौड़ में कई दिग्गज कंपनियां रेस में हैं। इस कंपनियों में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क, वैश्विक दिग्गज डिज्नी स्टार नेटवर्क, रिलायंस-वायकॉम जैसे कई नेटवर्क आईपीएल मीडिया अधिकार पाने के लिए मैदान में हैं। 

4 साल के लिए बेचे जाएंगे मीडिया राइट्स 

बीसीसीआई आईपीएल के टेलीविजन और डिजिटल प्रसारण अधिकारों को चार साल के लिए बेचेगा। 2023 और 2027 के बीच मार्च के अंतिम सप्ताह में होने वाली ई-नीलामी के माध्यम से निविदा का आमंत्रण 10 फरवरी से पहले मंगाया जा सकता है। ई-नीलामी आईटीटी जारी होने के 45 दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी। 

पिछली डील से तीन गुना ज्यादा कमाई की उम्मीद 

ताजा जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई 2018-2022 सीजन के लिए अर्जित राशि का लगभग तीन गुना कमा सकता है। पिछली बार स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपए खर्च कर प्रसारण अधिकार हासिल किए थे। स्टार इंडिया से पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क के पास एक दशक तक 8,200 करोड़ के साथ प्रसारण अधिकार थे। 

40,000 से 45,000 करोड़ रुपए तक डील की उम्मीद 

साल 2018 में जब स्टार इंडिया ने मीडिया अधिकार अपने हाथ में ले लिया था, तो यह लगभग दोगुना हो गया था। बीसीसीआई को अब उम्मीद है कि 2023-27 सीजन में यह राशि तीन गुना हो जाएगी। जानकारों का कहना है कि यह राशि 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है। 

बुधवार को बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी के हवाले से कहा गया, "भारतीय क्रिकेट आईपीएल राइट्स के नए सीजन की बिक्री से बंपर कमाई करने के लिए तैयार है। अगर यह 40,000 से 45,000 करोड़ रुपये तक पहुंच जाए तो आश्चर्यचकित न हों।" 

बीसीसीआई आईपीएल मीडिया राइट्स टेंडर को 12 से 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के साथ जारी कर सकता है। डिजनी स्टार नेटवर्क ने कहा है कि वे अगले सीजन के अधिकारों के लिए बोली लगाने के इच्छुक हैं।

वॉल्ट डिजनी को इंडिया और स्टार इंडिया के अध्यक्ष के माधवन ने कहा, "हमारे लिए खेल व्यवसाय एक निवेश मोड है और हम भारी निवेश करने से नहीं कतराएंगे। हम आईपीएल सहित सभी अधिकारों के नवीनीकरण पर उत्साहित हैं।" 

यह भी पढ़ें: 

Laureus World Breakthrough: नीरज चोपड़ा को मिलेगा सबसे बड़ा खेल सम्मान, ओलिंपिक गोल्ड के लिए किया गया नॉमिनेट

Under 19 World Cup 2022: खिताब जीतने से दो कदम की दूरी पर खड़ी जूनियर TEAM INDIA

IND vs WI: भारत पहुंची वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम, Team India के खिलाफ खेलेगी दो अहम सीरीज, जानें पूरा कार्यक्रम